अग्निवीर परीक्षा में ओजस के पांच छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Spread the love

अग्निवीर परीक्षा में ओजस के पांच छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

बैतूल। ओजस शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान मोरन ढाना के लिए यह गौरव का क्षण है, जब यहां से प्रशिक्षण प्राप्त पांच होनहार छात्रों ने अग्निपथ योजना की कठिन अग्नि परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर अग्निवीर के रूप में अपनी नियुक्ति प्राप्त की। नव-नियुक्त अग्निवीरों पवन माकोड़े, हेमन्त देशमुख, ललित बुआड़े, विजय यादव और पंकज यदुवंशी के संस्थान में आगमन पर भावपूर्ण स्वागत किया गया। संस्थान में अध्ययनरत वर्तमान छात्रों ने उन्हें फूल-मालाओं से सम्मानित किया और उनके अनुभवों को उत्साहपूर्वक सुना। जब इन अग्निवीरों से सफलता का राज पूछा गया तो सभी नवनियुक्त अग्नि वीरो ने एकमत होकर ओजस एक सफलता की सीढ़ी है जवाब दिया। छात्रों ने बताया कि उनका अग्निपथ का सफर उसी दिन शुरू हो गया था, जब उन्होंने ओजस संस्थान में प्रवेश लिया। यहां उन्हें शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण भी एक साथ मिलता रहा। उन्होंने विशेष रूप से संस्थान संचालक श्री अनिल वर्मा का उल्लेख किया, जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कठोर अनुशासन और समर्पण की भावना सिखाई। छात्रों ने बताया कि अनिल वर्मा केवल दिन में ही नहीं, बल्कि रात में भी कक्षाएं लिया करते थे। अगर कोई छात्र पाठ याद नहीं करता था, तो उन्हें कक्षा में बंद कर बाहर से ताला लगाया जाता था। आज वही सख्ती उनकी सफलता की नींव बनी है।
छात्र हेमन्त देशमुख की सफलता की कहानी तो प्रेरणा की मिसाल है। जब वह मात्र 5 वर्ष का था, उसके पिता का देहांत हो गया। उसकी मां श्रीमती देशमुख ने बताया कि उस समय हम बिल्कुल अकेले थे। पढ़ाई की चिंता अलग से थी। उसी समय श्रीमती वर्मा मैडम ने कहा था कि हेमन्त को ओजस में एडमिशन दिला दो, फीस की चिंता मत करो। उनका यह सहयोग मैं जीवन भर नहीं भूल सकती। इस अवसर पर संस्थान के पेट्रन ब्रिगेडियर आर.विनायक विशिष्ट सेवा मेडल, कर्नल पंकज कुमार, कर्नल व्ही.पी. त्रिपाठी, कर्नल सैफल दत्त, प्रोफेसर डॉ. कृष्ण राव, प्रतिभा वर्मा, समिति सदस्य शिवकांत नरवरे, नंद किशोर सोलंकी, और हरिशंकर सावनेर सहित सभी गणमान्य जनों ने छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
Previous post जिपं उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने धाराखोह वनग्राम में तूफानी चक्रवात से पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
Next post लायंस क्लब महक की अध्यक्ष बनी लायन उमा पवार लायंस क्लब बैतूल महक की नई कार्यकारिणी घोषित