लायंस क्लब महक की अध्यक्ष बनी लायन उमा पवार लायंस क्लब बैतूल महक की नई कार्यकारिणी घोषित

Spread the love

लायंस क्लब महक की अध्यक्ष बनी लायन उमा पवार

लायंस क्लब बैतूल महक की नई कार्यकारिणी घोषित

बैतूल। लायंस क्लब बैतूल महक की वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन पूर्ण हो चुका है। नामांकन समिति की बैठक में लायंस इंटरनेशनल के संविधान के अनुरूप चयन प्रक्रिया संपन्न की गई। समिति द्वारा चयनित पदाधिकारियों की सूची को क्लब बोर्ड ने सर्वसम्मति से अनुमोदित कर नामों की औपचारिक घोषणा की।
इस वर्ष लायंस क्लब महक की अध्यक्ष लायन उमा पवार होंगी। वहीं लायन मंजुला पाठक को सचिव और लायन संध्या बोहरे को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सह-सचिव रक्षा अग्रवाल और सह-कोषाध्यक्ष सपना सिकेरा होंगी। इसी तरह प्रथम उपाध्यक्ष संगीता गुप्ता, द्वितीय उपाध्यक्ष रंजना झोड़ को बनाया गया है। मेम्बर शिप एडवाइजर लायन सपना सोनी, लायन मधुबाल देशमुख, सर्विस एक्टिविटी चेयरपर्सन लायन कंचन आहूजा, हंगर एक्टिविटी चेयरपर्सन लायन दीप्ति दुबे, यूथ एक्टिविटी चेयरपर्सन लायन डॉ.निहारिका भावसार, एलसीआईएफ चेयरपर्सन लायन चंद्र कांता गाकरे, कैंसर एक्टिविटी चेयरपर्सन लायन कीर्ति चंदेल, डायबिटीज  चेयरपर्सन लायन महिमा सोनवने, दृष्टि चेयरपर्सन लायन संगीता घोड़की, टेल ट्विटर रजनी  ठाकुर, बोर्ड आफ डायरेक्टर लायन सपना सोनी, लायन कंचन आहूजा, लायन डॉ.निहारिका भावसार, लायन एमजेएफ मधुबाला देशमुख, लायन दीप्ती दुबे है।
Previous post अग्निवीर परीक्षा में ओजस के पांच छात्रों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
Next post भोपाल: मनोज शुक्ला के बयान से मुस्लिम समाज में उबाल,माफी की मांग तेज़