*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज जगह जगह होंगे आयोजन, मुख्य आयोजन मंगल भवन में*

Spread the love

*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आज जगह जगह होंगे आयोजन, मुख्य आयोजन मंगल भवन में*

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित करेगी। इस अवसर पर सभी 36 वार्डों के आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यक्रम होंगे। मुख्य कार्यक्रम मंगल भवन सारनी में सुबह 5.45 बजे से आयोजित होगा। इसे लेकर अधिकारी, कर्मचारियों की बैठक एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके मेश्राम ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मंगल भवन सारनी में सुबह 5.45 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार एवं समस्त पार्षदगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा वार्ड स्तर पर भी कार्यक्रम आंगनबाड़ी केंद्रों में आयोजित किए जाएंगे। सुबह 6 बजे से प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल ई डी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। सभी कार्यक्रम स्थल पर सामूहिक रूप से योग भी करेंगे। इसे लेकर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से नगर पालिका परिषद सारनी में अधिकारी कर्मचारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसके बाद उन्हें योग का प्रशिक्षण भी दिया गया। बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, एन यू एल एम के नोडल अधिकारी केके भावसार, महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी संगीता धुर्वे, रश्मि अकोदिया उपस्थित रहे।

नगर पालिका परिषद सारनी ने योग दिवस के लिए विभिन्न संस्थाओं को आमंत्रित किया।

Previous post मानवता की मिसाल: जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे ने सड़क हादसे में घायल पति-पत्नी को अस्पताल पहुंचाया
Next post कीचड़ भरे मार्ग पर चलने को मजबूर कृष्णपुरा-अंबेडकर वार्ड के रहवासी