
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने ग्राम कनारा और माथनी में उप स्वास्थ्य केंद्रों का किया भूमि पूजन
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने ग्राम कनारा और माथनी में उप स्वास्थ्य केंद्रों का किया भूमि पूजन

— धरती आबा कार्यक्रम में हुए शामिल—
जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे महदगांव पंचायत के ग्राम भयावाड़ी में धरती आबा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री हंसराज धुर्वे ने कहा कि जनजातीय आबादी के लिए समान अवसरों का सृजन, सामाजिक-आर्थिक स्तर का विकास, बुनियादी ढांचे के सुधार और स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आजीविका के क्षेत्र में ठोस प्रगति के लिए धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री धुर्वे ने कहा कि मेरा राजनीतिक और सामाजिक लक्ष्य है कि शासन की हर योजना अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे। जब तक गांव, गरीब और आदिवासी लाभांवित नहीं होंगे, तब तक हमारा प्रयास अधूरा है। उन्होंने धरती आबा शिविर के माध्यम से किसानों, महिलाओं, युवाओं और वृद्धों के लिए समर्पित योजनाएं आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, राशन कार्ड, जनधन योजना आदि को सरल प्रक्रिया में लोगों तक पहुंचाया।