अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन सीएमसीएलडीपी कक्षा में निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता आयोजित

Spread the love

अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन

सीएमसीएलडीपी कक्षा में निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता आयोजित

बैतूल। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में   सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग बैतूल के मार्गदर्शन में नवोदित ग्रामोत्थान महिला, बाल विकास समिति एवं मप्र जन अभियान परिषद द्वारा सीएमसीएलडीपी के अंतर्गत संचालित बीएसडब्ल्यू/एमएसडब्ल्यू की कक्षा में अंतरराष्ट्रीय नशा निवारण दिवस पर 26 जून को संगोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें निबंध, चित्रकला, भाषण प्रतियोगिता के साथ हस्ताक्षर अभियान और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सह कार्यवाह आकाश गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि नशा नाश की जड़ होता है। समाज को इससे मुक्त होना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में अपना परिवेश नशा मुक्त बनाने के प्रयास के लिए सभी को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर  संस्था प्राचार्य पंकज शरण, विकासखंड समन्वयक संतोष राजपूत, दयाराम विश्वकर्मा शिक्षक एकलव्य विद्यालय, समस्त मेंटर्स, विद्यार्थी गण एवं विभिन्न ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Previous post महाबोधि महाविहार बौद्ध गया मुक्ति आंदोलन संविधान के अनुरूप फिर भी दिक्कते ?
Next post दोहरी मंहगी शिक्षा प्रणाली नही निःशुल्क सस्ती समान पाठ्यक्रम शिक्षा मिलनी चाहिए।