मोदी के मंत्री परिषद मे बैतूल जिले को जगह मिली निर्वाचित सांसद दुर्गा दास ऊईके को राज्य मंत्री बनाया गया।

Spread the love

मोदी के मंत्री परिषद मे बैतूल जिले को जगह मिली निर्वाचित सांसद दुर्गा दास उईको राज्य मंत्री बनाया गया 

9 जुन 24 को तीसरी बार बनने वाले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंत्री परिषद मे बैतूल जिले को जगह दी गई है निर्वाचित सांसद दुर्गा दास ऊईके को राज्य मंत्री की शपथ दिलवाई गई। और नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीन बार प्रधानमंत्री शपथ लेते हुए पुर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु की बराबरी कर ली। मंत्री परिषद मे बैतूल जिले को जगह दिये जाने निर्वाचित सांसद दुर्गा दास ऊईके को राज्य मंत्री बनाए जाने पर बैतूल जिले के आम लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार मानते हुए श्री उईको बधाई प्रेषित की है। आभार और बधाई देने वालों में सर्वश्री डॉ सुखदेव मंडल,मदन चौधरी, कृष्णा पटेल,गनेश मंडल, डॉ प्रदीप मंडल, डॉ संजीवनी मोहबे आदि लोग है।

Previous post जिले में 23 जून से 25 जून तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान दस्तक अभियान का जिला स्तरीय अंतर्विभागीय प्रशिक्षण आयोजित।
Next post शीघ्र ही NDA मोदी की सरकार गिरने के संकेत?भाजपा के कुप्रभाव के हसिये से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू बच पायेगे!