
शीघ्र ही NDA मोदी की सरकार गिरने के संकेत?भाजपा के कुप्रभाव के हसिये से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू बच पायेगे!
शीघ्र ही मोदी की सरकार गिरने के संकेत? भाजपा के कुप्रभाव हसिये से नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू बच पायेगे!
मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री शपथ के साथ संसदीय मंत्री परिषद मे ऐसा माना जा रहा है कि गृह, वित्त रक्षा और विदेश जैसे महत्वपूर्ण विभाग मजबूत मंत्रालय भाजपा अपने पास रखने जा रही है। जबकि अपने सहयोगी घटक दल जेडीयू के नीतीश कुमार और TDP चंद्रबाबू नायडू के अहम मंत्रालय गृह, वित्त स्पीकर , अग्निवीर योजना जाति जनगणना जैसे मुद्दों से किनारा कर पांच -आठ केबिनेट पद दिये जाने के मामले से शीघ्र ही मोदी की सरकार गिरने के संकेत है। वहीं जेडीयू नीतीश कुमार और टीडीपी चंद्रबाबू नायडू को NDA के मोदी भाजपा के कुप्रभाव से हसिये से बच पायेगी या नही। शरद पवार एनसीपी और उद्धव_ठाकरे शिवसेना पार्टी के हुए टुकड़े से सिखा जा सकता है कई वर्ष तक पर्दे के पीछे से बार बार भाजपा की मदद करने वाले नवीन पटनायक आज अपने राज्य से बेदख़ल हो चुके हैं। न जाने किस अज्ञात दबाव में भाजपा से डरने वाली मायावती जी भारत की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी से शून्य पर पहुँच चुकी है। पंजाब में दबदबा रखने वाले भाजपा के लंबे समय से गठबंधन सहयोगी रहे अकाली आज एक सीट पर सिमट गए हैं।भाजपा की सोहबत में रह कर कभी तमिलनाडु की बहुत बड़ी शक्ति होने वाली जयललिता की पार्टी आज मृतप्राय हो चुकी है। हरियाणा में कुछ साल पहले नई शक्ति के तौर पर उभरी जजपा एक ही बार भाजपा के मोहपाश में फँसी और राजनीतिक रसातल में पहुँच गई।भजपा के साथ कश्मीर में सरकार चलाने वाली महबूबा मुफ़्ती की पार्टी का आज कुछ पता नहीं है। NDA भाजपा मोदी सरकार के बैसाखी बने नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू पार्टी के सांसद कब निकलकर भाजपा में चले जायेंगे नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू कब अपने पार्टी के अकेले नेता रह जायेंगे पता भी नही चल पायेगा भाजपा जीसका साथ लेती है उसके पर काटने से चुकती नही है। और मोदी अपने स्वार्थ मतलब के लिए कोई शर्ते मानने में माहिर है। इसी आधार पर मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की शर्तें मांग मागनी पड़ी है। संभवतः मोदी की सरकार से नाखुश घटक दल समर्थन वापस ले सकते है मध्यवर्ती चुनाव होने के आसार बन सकते है।