हाईस्कूल पहुंच मार्ग मरम्मत के लिए विधायक निधी से एक लाख स्वीकृत

Spread the love

हाईस्कूल  पहुंच मार्ग मरम्मत के लिए विधायक निधी से एक लाख स्वीकृत

बैतूल/- विधानसभा क्षेत्र के शहरी सहित ग्रामीण इलाकों के चहुमुखी विकास एवं आम जन कि समस्याओं का त्वरित निराकरण के लिए बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल द्वारा ठोस पहल करने के साथ ही त्वरित क्रियान्वयन भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुख्यालय मण्डईखुर्द में हाईस्कूल पहुंच मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से वर्षाकाल के दौरान विद्यार्थियों को स्कूल जाने में परेशानी आने की जानकरी मिलते ही बैतूल विधायक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हाईस्कूल पहुंच मार्ग की मरम्मत के लिए विधायक निधी से एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत कर बैतूल कलेक्टर को पत्र भेजा है। साथ ही राशि स्वीकृति के पत्र की प्रति ग्राम पंचायत मण्डईखुर्द के संरपच शंकर अहाके को देकर जल्द से जल्द हाईस्कूल मार्ग मरम्मत करने के निर्देश दिये है। विधायक निधी से बैतूल विधायक ने राशि स्वीकृति के पत्र की प्रति सरपंच को देकर तत्काल पहुॅच मार्ग मरम्मत के निर्देश दिये। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष सुधाकर पंवार एवं ग्राम पंचायत के पंच उज्जैन वाडीवा भी मौजूद रहे।

Previous post बैतूल बाजार के समाजसेवी पम्मू मयूर राठौर को रक्त क्रांति सम्मान से नवाजा
Next post शासकीय प्राथमिक शाला खामढाना में विदाई समारोह का आयोजन, सेवानिवृत शिक्षक को दी विदाई