
सातारा में कार्यकर्ता सम्मेलन महिलाओं के सहयोग के बिना कोई भी आंदोलन सफल नहीं हो सकता* – डा मोहनलाल पाटील
सातारा में कार्यकर्ता सम्मेलन
महिलाओं के सहयोग के बिना कोई भी आंदोलन सफल नहीं हो सकता* – डा मोहनलाल पाटील
महाराष्ट्र : सातारा : दिनांक 18/09/25 : आरपीआई ( आंबेडकर) *कराड उत्तर और दक्षिण विधायक सभा क्षेत्र के पदाधिकारीयों और
कार्यकर्ताओं का सम्मेलन* शासकीय विश्राम गुह , कराड में संपन्न हुआ। सम्मेलन को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा *मोहनलाल पाटील*, महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष *श्री दादासहाब ओव्हाल*, महाराष्ट्र संगठक श्री *कैलाश जोगदंड* तथा *मदन खंकाल, अमित मोरे, मुकुंद माने, राज चव्हाण* ने संबोधित किया । मंच पर वैशाली हनुमंत गोटपागर सुनिल ओव्हाल, राजेन्द्र होटकर, दामिनी निंबालकर, राजु ओव्हाल, मनिषा सोनवने, सर्जेराव बनशोडे, जमिर नदाफ उपस्थित थे। इस अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुये डा मोहनलाल पाटील ने कहा कि *बाबासहाब आंबेडकर जी के मिशन को आगे बढाने में महिलाओं का बडा योगदान रहा है*। रिपब्लिकन विचारधारा सभी जाती धर्म के लोगों तक पहुचाने कार्य आपको करना।* *लोकतंत्र बचाने के लिए संविधान की रक्षा करने* के संघर्ष करना होगा।