
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका ने की चालानी कार्यवाही, 19 दुकानदारों के यहां मिले अमानक पॉलीथीन सारनी और बगडोना बाजार में नपा ने की चालानी कार्यवाही, 3250 रूपए जुर्माना वसूला।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका ने की चालानी कार्यवाही, 19 दुकानदारों के यहां मिले अमानक पॉलीथीन सारनी और बगडोना बाजार में नपा ने की चालानी कार्यवाही, 3250 रूपए जुर्माना वसूला।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका क्षेत्र में सिंगल यूज पॉलीथीन का उपयोग करने वालों के खिलाफ चालानी कार्यवाही की गई। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा 19 दुकानदारों के चालान बनाकर उनसे 3250 रूपए वसूल किए गए।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत चालानी कार्यवाही के पूर्व नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा उक्त अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत गुरुवार सुबह 11 बजे नगर के गायत्री स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका के प्रभारी सीएमओ हितेश शाक्य, नोडल अधिकारी केके भावसार, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, राजेश बगाहे, राजेश वागद्रे समेत अन्य लोगों की मौजूदगी में स्कूल से रैली निकाली गई। सिंगल यूज पॉलीथीन को लेकर सभी को जागरूक किया गया। इसके बाद रैली शॉपिंग सेंटर से होती हुई वापस स्कूल पहुंची। नपा ने इसके बाद शॉपिंग सेंटर में चालानी कार्यवाही की। बगडोना मार्केट में पहुंचकर भी नपा की टीम ने चालानी कार्यवाही की। कुल मिलाकर 19 चालान बनाकर 3250 रूपए का राजस्व वसूल किया गया। प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितेश शाक्य ने बताया कि नपा सतत अभियान जारी रखेगी। अन्य क्षेत्रों में भी चालानी कार्यवाही की जाएगी। सिगल यूज पॉलीथीन, डिस्पोजल को जब्त किया जाएगा। शुक्रवार को नगर पालिका टीम द्वारा नगर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता को लेकर नुक्कड़, नाटक का आयोजन किया जाएगा।