*स्वच्छता ही सेवा अभियान के स्कूलों में हुआ जागरूकता अभियान, कठपुतली का प्रदर्शन कर दिया स्वच्छता का संदेश* सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर कॉलोनी एवं बगडोना के सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम।

Spread the love

*स्वच्छता ही सेवा अभियान के स्कूलों में हुआ जागरूकता अभियान, कठपुतली का प्रदर्शन कर दिया स्वच्छता का संदेश*

सारनी, पाथाखेड़ा, शोभापुर कॉलोनी एवं बगडोना के सार्वजनिक स्थानों पर कार्यक्रम।

सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को नगर पालिका क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक और कठपुतली शो के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका क्षेत्र में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसके तहत शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी हितेश शाक्य, नोडल अधिकारी केके भावसार ने बताया कि सारनी के शॉपिंग सेंटर, बाजार चौक, जय स्तंभ चौक समेत अन्य स्थानों पर कठपुतली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया। इसी तरह पाथाखेड़ा, शोभापुर कॉलोनी, बगडोना समेत अन्य क्षेत्रों में भी कार्यक्रमों के आयोजन हुए। स्कूलों में भी बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें सिंगल यूज पॉलीथीन का उपयोग ना करने, अपने घरों, कार्यस्थल, नगर, को साफ-सुथरा रखने का संकल्प दिलाया गया। वहीं सार्वजनिक स्थानों को श्रमदान के माध्यम से साफ करने, सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक, सार्वजनिक स्थानों को साफ-सुथरा रखे जाने का संकल्प दिलाया गया। अभियान के तहत आगामी 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Previous post स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर पालिका ने की चालानी कार्यवाही, 19 दुकानदारों के यहां मिले अमानक पॉलीथीन सारनी और बगडोना बाजार में नपा ने की चालानी कार्यवाही, 3250 रूपए जुर्माना वसूला।
Next post आरपीआई (आंबेडकर) की संविधान सन्मान परिषद शाहु स्मारक भवन कोल्हापुर में संपन्न