टी.पुरदेश्वरी हो सकती है लोकसभा स्पीकर ! लोकसभा स्पीकर अपने पास रखने भाजपा की कुटनीति ।

Spread the love

टी.पुरदेश्वरी हो सकती है लोकसभा स्पीकर !

 लोकसभा स्पीकर अपने पास रखने भाजपा की कुटनीति

लोकसभा हो चुके है और सरकार भाजपा के गठबंधन एनडीए की बनी है भाजपा स्वतंत्र नही है अपने एनडीए गठबंधन सहयोगी दलों पर निर्भर है। अब की मोदी सरकार के जेडीयू के नीतीश कुमार और टीडीपी चंद्रबाबू नायडू सरकार को स्थिर संचालित करने वाले किंग मेकर की भूमिका में है।अब बारी लोकसभा का स्पीकर कौन होगा की है,लोकसभा स्पीकर को लेकर राजनैतिक बबाल मचा हुआ है।भाजपा स्पीकर का पद अपने पास रखने जा रही है या अपने सहयोगियों को देगी यह संशय बना हुआ है। राजनीति सुत्रोनुसार अपने पार्टी को मजबूत रखने के लिए जेडीयू नीतीश कुमार और टीडीपी चंद्रबाबू नायडू स्पीकर का पद की इच्छा रखे हुए है। स्पीकर का पद सरकार के पास और डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष को देने की परम्परा है। परम्परा को बनायें रखने के लिए पक्ष और विपक्षियों दलों की सहमति होनी चाहिए। मोदी की तीसरी बार सरकार बनाने पर इस बात की चर्चा है कि भाजपा ने अपने सहयोगियों को केबिनेट और राज्य मंत्री का पद देकर झुनझुना थमा ठगा है। टीडीपी और जेडीयू दोनों ही लोकसभा स्पीकर पद की इच्छा रखते हुए देने की मांग कर रहे है। लेकिन भाजपा ने लोकसभा स्पीकर अपने पास रखने की चाह और सहयोगियों का लोकसभा स्पीकर पद की मांग को ठंडा करने को लेकर भाजपा ने आंध्रप्रदेश राज्य भाजपा इकाई अध्यक्ष टी.पुरंदेश्वर का नाम चर्चा में लाया है। भाजपा का 2014 से 2019 में सुभद्रा महाजन और ओम बिरला लोकसभा स्पीकर रहे है।टी.पुरंदेश्वरी टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के परिवार से ताल्लुक रखती है टी.पुरंदेश्वरी चंद्रबाबू नायडू की पत्नी की बड़ी बहन है। जिससे चंद्रबाबू नायडू विरोध नही कर सकते। सहयोगियों को मनाने लोकसभा स्पीकर अपने पास रखने भाजपा की कुटनीति है। यह कितनी सफल असफल होती यह समय बताएगा।

Previous post जागरूकता एवं उपचार शिविर में 38 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग
Next post मुख्यमंत्री डॉ. यादव जल गंगा संवर्धनअभियान के अंतर्गत ताप्ती नदी के उद्गम स्थल बैतूल जिले के मुलताई पहुंचे। ताप्ती माता को चुनरी चढ़ाई