जागरूकता एवं उपचार शिविर में 38 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग

Spread the love

जागरूकता एवं उपचार शिविर में 38 बच्चों की हुई स्क्रीनिंग

बैतूल । स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्लबफुट विकृति माह के अंतर्गत 13 जून 2024 को डीआईसी जिला चिकित्सालय में जागरूकता एवं उपचार शिविर आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइके ने बताया कि शिविर में क्लबफुट के 38 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई। शिविर में 9 बच्चों की कास्टिंग, 12 बच्चों की सर्जरी, 7 बच्चों की फिजियोथेरेपी की गई एवं 13 बच्चों को जूते प्रदान किये गये।

शिविर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत किया गया, जिसमें डॉ.जगदीश घोरे शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ.रूपेश पदमाकर अस्थि रोग विशेषज्ञ, डॉ शैलेन्द्र तावड़े फिजियोथेरेपिस्ट, श्रीमती अचल इजेकिल पाढर चिकित्सालय, राज्य स्तर से श्रीमती कविता मालवीय अनुष्का फाउंडेशन बैतूल, श्रीमती अनिअम्मा क्योर इंटरनेशनल डव्लपमेंट पार्टनर, आरबीएसके मैनेजर श्री योगेन्द्र कुमार दवंडे, आरबीएसके चिकित्सक एवं डीआईसी स्टाफ उपस्थित रहा।

Previous post सारनी नपा ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत बाबा मठारदेव मंदिर के प्राकृतिक झिरिया एवं झरने का आम लोगों के सहयोग से किया जा रहा जल स्त्रोतों का पुनर्जीवन
Next post टी.पुरदेश्वरी हो सकती है लोकसभा स्पीकर ! लोकसभा स्पीकर अपने पास रखने भाजपा की कुटनीति ।