स्व सहायता समूह की अध्यक्ष ने परियोजना अधिकारी पर लगाया बुरी नियत और रिश्वत मांगने का आरोप।

Spread the love

स्व सहायता समूह की अध्यक्ष ने परियोजना अधिकारी पर लगाया बुरी नियत और रिश्वत मांगने का आरोप।

शासन एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब महिलाओं को सशक्त आत्मनिर्भर बनाने हेतु स्व सहायता समूह को मध्यान्ह भोजन का कार्य दे रही है।वहीं पर मध्यान्ह भोजन में इल्लीया निकलने की घटना में निरीक्षण करने वाले अधिकारी महिलाओं पर बुरी नियत और रिश्वत मांगते हुए महिलाओं के मान सम्मान के साथ घात करते हैं।आमला ब्लाक महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मल सिंह ठाकुर पर गलत नियत से बात कर रिश्वत मांगने का आरोप की शिकायत जय गुरुदेव स्व सहायता समूह की अध्यक्ष ने बैतूल जिला कलेक्टर बैतूल, जिला पुलिस अधीक्षक बैतूल, नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर को की है। गुरुदेव स्व सहायता समूह की अध्यक्ष बबली पति रामचंद्र यदुवंशी ने बताया कि दिनांक27 जून24 को ग्राम हन्या के आंगनवाड़ी केन्द्र क्र.१ में छात्रों को दिया जाने वाले मध्यान्ह भोजन में इल्लीया निकलने की घटना हुई जिसकी जांच करने के बाद आमला महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी ने विभागीय कार्यालय अमला बुलाया गया जहां उन्हें डराया धमकाया गया,बचने के लिए, बुरी नियत रखते हुए कहा कि अधिकारियों की इच्छा फुर्ती करो और पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी की बुरी नियत से इच्छा पुर्ती की बात

एक महिला को आघात पहुंचा है। आमला महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी निर्मल सिंह ठाकुर कहना है कि स्व सहायता समूह अध्यक्ष महिला द्वारा लगाया गया आरोप झुठा है। मध्यान्ह भोजन में इल्ली घटना की जांच कार्यवाही को प्रभावित करने का षंड़यंत्र है। जानकारी सुत्रोनुसार परियोजना अधिकारी पर पद का दुरुपयोग करने महिलाओं के साथ अश्लील व्यवहार के आरोप पहले भी सिवनी जिले के कोयलारी क्षेत्र में लग चुके है। सिवनी जिले के कोयलारी क्षेत्र की महिलाओं ने अश्लील हरकतों का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन कर शिकायत की थी। आमला ब्लाक हरन्या ग्राम स्व सहायता समूह की आक्रोशित महिलाओं बताया कि परियोजना अधिकारी की पद दुरुपयोग की दसों शिकायत है।

Previous post *पी.एम. स्वनिधि के बेस्ट लोन परफारमेंस में सारनी नगर पालिका देश में तृतीय, प्रदेश में पाया पहला स्थान, सीएमओ ने लिया नेशनल अवार्ड*
Next post करुणा और मेत्री भाव पैदा करने के लिए और राग द्वेष बाहर निकालने के लिए वर्षावास करें ।