MBBS छात्र रोहन बांधेकर को श्रद्धांजलि और न्याय दिलाने हेतु ज्ञापन व कैण्डल मार्च ।

Spread the love

 

MBBS छात्र रोहन बांधेकर को श्रद्धांजलि  और न्याय दिलाने हेतु  ज्ञापन व कैण्डल मार्च ।

रोहन बांधेकर पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, रायपुर में MBBS द्वितीय वर्ष का अध्यनरत होनहार छात्र था। डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल रायपुर के विशेषज्ञ डॉक्टरों की घोर लापरवाही और गैर जिम्मेदारी के कारण गरीब परिवार और समाज का होनहार बच्चा समुचित और सही इलाज के अभाव में मौत के मुंह में समा गया। इस घटना से आहत परिवार एवं समाज के लोगों द्वारा पंडरिया शहर जिला कबीरधाम में रोहन बांधेकर को न्याय दिलाने हेतु 3 सूत्रीय मांगो को लेकर दिनांक 24 जुलाई 2024 को माननीय राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया एवं शाम को रोहन बांधेकर को श्रद्धांजलि के रूप में और शासन-प्रशासन तक समाज की आवाज पहुंचाने के लिए लगभग 1000 हजारों की तादाद मे सामाजिक लोगों द्वारा स्थानीय शहर पंडरिया में मौन कैंडल मार्च भी निकाला गया। इन तीन सूत्री मांगों मे प्रथम न्यायिक जांच की मांग की गई हैं, दूसरा दोषियों को सख्त-से-सख्त सजा दिलाने एवं तीसरा पीड़ित परिवार ने एकलौते पुत्र खोया है उनको 01 करोड़ क़ी क्षतिपूर्ति की राशि शासन से दिलाये जाने क़ी मांग की गई है। इस कार्यक्रम में सर्व रविदास समाज, प्रांतीय अहिरवार समाज, जिला कबीरधाम, जिला मुंगेली एवं जिला- बिलासपुर के पदाधिकारीगण व नारी शक्तिगण एवं स्थानीय पंडरिया ब्लाक के पदाधिकारीगण आदि शामिल थे। समाज प्रमुखो ने शासन-प्रशासन को न्यूज चैनलो व सोशल मिडिया के माध्यमो से अवगत कराते हुए सूचित किया हैं कि शासन प्रशासन इस मामले को हल्के में ना ले इस मामले को लेकर समाज में भारी गुस्सा और आक्रोश व्याप्त और मांग पूरी न होने की दशा में प्रदेश स्तर पर रायपुर में बड़ी तादाद में समाज के पदाधिकारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करने तक का कार्य भी किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी शासन व प्रशासन की होगी।

 

    

Previous post करुणा और मेत्री भाव पैदा करने के लिए और राग द्वेष बाहर निकालने के लिए वर्षावास करें ।
Next post सोनोग्राफी संस्थाओं को गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी पर मिलेगा 5निजी00 रूपए मानदेय : डॉ. रविकांत उईके