आमला में भिख्खू संघ द्वारा धम्म देशना

Spread the love

आमला में भिख्खू संघ द्वारा धम्म देशना

आज दिनांक -04/08/2024 को करुणा बुद्ध विहार आमला में पूज्य भंते जी विनय रखिता महाथेरो एवं भिख्खु संघ के द्वारा धम्म देशना दी गई। तथा इस अवसर पर भारतीय बौद्ध महासभा जिला ईकाई बैतूल की तहसील ईकाई के गठन पर सभी उपासक एवं उपासिकाओ से चर्चा कर सहमति पत्र प्राप्त किए गए। तथा प्राप्त सहमति पत्र के आधार पर शीघ्र ही तहसील कमेटी आमला के पदाधिकारियों की जिला ईकाई बैतूल द्वारा गठन की घोषणा की जायेगी।

इस कार्यक्रम में भीखुसंग के साथ भारतीय बौद्ध महासभा जिला ईकाई बैतूल के अध्यक्ष नामदेव नागले, कोषाध्यक्ष तुलाराम चौकीकर, उपाध्यक्ष काशीनाथ वाघमारे, संघटक मधुकर पाटिल, एवं धन्नु झरबड़े जी उपस्थित थे।

जिला ईकाई बैतूल के पदाधिकारियों का करुणा बुद्ध विहार आमला की उपासिकाओ द्वारा पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया।

तहसील कमेटी में कार्यकर्ता के रूप में स्वेच्छा से सहमति पत्र प्रस्तुत करने वाले सभी उपासक उपासिकाओ को बहुत बहुत साधुवाद

Previous post जिला स्तरीय एवं समस्त उपखण्ड स्तरीय समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित
Next post कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने लगातार तीसरे दिन किया जिला अस्पताल का किया निरीक्षण अस्पताल परिसर की रिक्त भूमि को बनाएं ग्रीन जोन