
जिला स्तरीय एवं समस्त उपखण्ड स्तरीय समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित
जिला स्तरीय एवं समस्त उपखण्ड स्तरीय समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित
बैतूल, 4 अगस्त 2024
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी की अध्यक्षता में रविवार को वन ग्रामों से राजस्व ग्रामों में समपरिवर्तित ग्रामों में सामुदायिक वन अधिकार पत्र जारी करने के लिए जिला स्तरीय एवं समस्त, उपखण्ड स्तरीय समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने वन विभाग को 91 ग्रामों के निस्तार पुस्तिका अथवा अन्य अभिलेख जिनसे अधिसूचित वन क्षेत्रों में जो भी निस्तार के अधिकार परम्परागत रूप से चले आ रहे है उसकी जानकारी ग्रामवार संबंधित ग्राम पंचायतों को 13 अगस्त तक उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती शिल्पा जैन को ग्राम पंचायतों द्वारा आवेदन एवं उसके संलग्न सुसंगत अवश्यक दस्तावेजों को प्राप्त करने हेतु चेक लिस्ट बनाकर ग्रामों एवं उपखण्डों को प्रेषित करने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्रचार-प्रसार करने एवं चेकलिस्ट अनुसार प्रकरण बनाकर आवेदन प्राप्त करने हेतु ग्राम स्तरीय वनाधिकार समिति को प्रस्तुत करें। उपरोक्त कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए गए। इसके अलावा उपरोक्त कार्यों का संपूर्ण पर्यवेक्षण हेतु उपखण्ड स्तरीय समितियों की निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर पश्चिम वनमंडलाधिकारी श्री वरूण यादव, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग, एवं संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), अनुविभागीय अधिकारी (वन विभाग) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित रहे।