*आरपीआई (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डा.मोहनलाल पाटील के जन्मदिवस दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन*

Spread the love

*आरपीआई (आंबेडकर) के राष्ट्रीय महासचिव डा.मोहनलाल पाटील के जन्मदिवस दिवस पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन*

मध्यप्रदेश : भोपाल: दिनांक 05/08/2024

: नागसेन सभागृह, करुणा बुद्ध विहार ,टी.टी.नगर, भोपाल में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आंबेडकर) मध्यप्रदेश की ओरसे डा मोहनलाल पाटील जी का 70 वां जन्मदिन मनाया गया । इस अवसर पर सभा आयोजन किया गया। कार्यक्रम में *भन्ते शाक्य पुत्र सागर, भन्ते धम्मविजय, भिक्षुणी संघमित्रा* ने पाटील सहाब आशिर्वाद दिया तथा कार्यक्रम को मध्यप्रदेश के पुर्व मंत्री श्री *पी सी शर्मा*, वर्तमान विधायक *श्री भगवानदास सबनानी*, पार्टी नेताओं में *आंध्र प्रदेश* के श्री बड्ड कल्याणराव, श्री चिट्टा वरा प्रसाद, *तेलंगाना* से टी पदमाराव, *उत्तर प्रदेश* से श्री बालकिशन गुप्ता, *हरियाणा* से अनिल बडगुजर, *मध्यप्रदेश* से रामकिशन पाल तथा *दि बुद्धिस्ट सोसाइटी आफ इंडिया* के श्री धम्मरतन सोमकुवर, बी.टी. गजभीये, चिंतामन पगारे, वामन जंजाले, मनोज मानिक, अशोक पाटील, आम्बेडकर *जयंती समारोह समिति* के अध्यक्ष रामु गजभिए, *समता सैनिक दल* के प्रभारी उदयभान चवरे, *अजाक्स* के महासचिव गौतम पाटील तथा *तथा *आरपीआई भोपाल* की प्रभाकर गजभिए,ओरसे ,कल्पना पाटील, कुंवरलाल रामटेके, रामदास घोंसले, प्रकाश सोनवने, कैलाश वल्ले, दलित बन्सोड, धनराज शेन्डे, बाबुराव ढोने ने संबोधित कर पाटील साहब के जीवन पर प्रकाश डाला। समता सैनिक दल के श्री यु जी चवरे, हरिश लोनारे, संजय पाटील, विनोद वासनिक, राहुल मेश्राम, ज्ञानेश्वर ढोके, पुरुषोत्तम धमनियां ने *मानपत्र और मोमेंट देकर पाटील सहाब को सम्मानित किया*। इस अवसर पर *मध्यप्रदेश* से गोपीनाथ वर्मा (*रिवा*), सिध्दार्थ बौद्ध (*सागर*), राधेश्याम पटेल (*जबलपुर*), फोगल बन्सोड (*छिन्दवाड़ा*), कमल कुशवाहा (*ग्वालियर*), महेन्द्र बौद्ध (*दमोह*), उदयराम चव्हाण (*मन्दसौर*), धर्मेंद्र चव्हाण (*बालाघाट*), दिनेश शुद्रास (*इंदौर*), ज्ञानचंद अहिरवार (*विदिशा*) (*भोपाल*) के दादाराव चक्रनारायण, अमजद सिद्दीकी, संदिप मानकर, रवि तायड़े, राहुल लोनारे, उमेश नारनवरे, राजु अहिरवार आदि उपस्थित थे।

Previous post सीएम हेल्पलाइन में दर्ज लंबित शिकायतों का आगामी दो दिनों में करें 75 प्रतिशत निराकरण : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी मेकेनिकल मल कीचड़ कलेक्टिंग वाहन होंगे जीपीएस युक्त, वाहनों के हेल्पलाइन नंबरों को करें सार्वजनिक
Next post सारनी नपाप प्रेसिडेंट इन काॅसिंल बैठक 15बिंदुओ पर चर्चा, पाथाखेड़ा आम्बेडकर भवन के पास बाल उधान बनाने, लोगों की सुविधा के लिए नया स्वर्ग रथ वाहन दो डी-फ्रिजर खरीदें जाने का निर्णय।