*हरियाणा की रतिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री बलविंदर सिंह के कार्यालय को उद्दघाटन*

Spread the love

*हरियाणा की रतिया विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी श्री बलविंदर सिंह के कार्यालय को उद्दघाटन*

जिला – फतेहाबाद -दिनांक *03/09/2024* : रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (*आंबेडकर)* के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील ने आज रतिया विधानसभा के प्रत्याशी श्री बलविंदर सिंह के कार्यालय का उद्घाटन किया।इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री *सुनिल गहलावत,* हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष श्री *अनिल बडगुजर*, उत्तर भारत उपाध्यक्ष *श्री डी पी सिंह*, स्टार प्रचारक श्रीl प्रदिप बुटानी, अहमद अली सिद्दीकी, हरपाल रंगा, ललित बुटानी, विकास बडगुजर उपस्थित थे

इस अवसर पर डा मोहनलाल पाटील ने कहा कि *रिपब्लिकन विचारधारा के लोग सत्ता में आना चाहिए*। जाती और धर्म के आधार पर राजनीति करने वाले दलों से दुर रहे। देश के लोगों की सामाजिक और आर्थिक स्थिति जानने के लिए जातीगत जनगणना के हम पक्षधर है। 

Previous post कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने नल जल योजना के कार्यों का किया औचक निरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन ठेकेदारों के अनुबंध तत्काल किए निरस्त
Next post कल्याण और जिसकी जितनी संख्या उतनी उसकी भागीदारी के लिए जाति जनगणना अनिवार्य?