
हीरापुर में मिट्टी का अवैध उत्खनन करने पर प्रकरण दर्ज रेत का अवैध परिवहन करने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त
हीरापुर में मिट्टी का अवैध उत्खनन करने पर प्रकरण दर्ज
रेत का अवैध परिवहन करने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त
बैतूल, 21 सितंबर 2024
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देश पर जिले में अवैध उत्खनन के विरूद्ध मुहिम जारी है। इसी क्रम में खनिज विभाग ने घोड़ाडोंगरी तथा चिचोली तहसील में खनिज माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में घोड़ाडोंगरी तहसील के ग्राम हीरापुर में मिट्टी का अवैध उत्खनन करने पर केएल एण्ड वीसी कंस्ट्रक्शन कंपनी सारनी पर प्रकरण दर्ज किया गया है। इसके अलावा चिचोली तहसील के ग्राम कोढर में रेत का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जप्त किया गया है।
खनिज अधिकारी श्री मनीष पालेवार ने बताया कि खनिज विभाग के अमले को चोपना क्षेत्र में खनिज मिट्टी के अवैध उत्खनन की सूचना प्राप्त होने पर तहसील घोड़ाडोंगरी के ग्राम हीरापुर में सहायक खनि अधिकारी श्री बीके नागवंशी एवं सहायक मानचित्रकार श्री गणेश धाड़से द्वारा खनिज अमले के साथ मौका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम हीरापुर से सालीवाड़ा बस्ती के निर्माणाधीन मार्ग पर 2 ट्रेक्टर क्रमश: एमपी-48-एए-7322, एमपी-48-एए-6815 मार्ग पर मिट्टी डालते पाए गए। इसके साथ ही मिट्टी उत्खनित स्थल पर 2 जेसीबी तथा 6 ट्रैक्टर-ट्राली मिट्टी उत्खनन से बने ताजे गड्ढों के पास खड़े पाए गए। मौके पर मिट्टी उत्खनन से बने 2 गड्ढे की माप की गई। माप अनुसार दोनों गड्ढों से कुल मात्रा 120 घन मीटर मिट्टी का उत्खनन होना पाया गया। मिट्टी से भरे 2 ट्रेक्टर-ट्रालियों को थाना चोपना की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया। इसके अलावा 2 जेसीबी एवं खाली 6 ट्रेक्टर-ट्रालियों को पुलिस थाना चोपना ले जाना संभव नहीं होने के कारण वाहन चालक एवं मशीन ऑपरेटरों को सुरक्षार्थ सुपुर्दगी में दिया गया। सडक़ निर्माण के लिए बिना अनुमति के मिट्टी का अवैध उत्खनन और परिवहन करवाने पर केएल एण्ड वीसी कंस्ट्रक्शन सारनी के प्रो.किशोर चौहान के विरुद्ध अवैध उत्खनन का प्रकरण दर्ज किया गया है।