*राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन, योजनाओं को दी जानकारी*

Spread the love

*राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन, योजनाओं को दी जानकारी*

सारनी। राष्ट्रीय पोषण माह के तहत सारनी परियोजना, जयप्रकाश नारायण वार्ड, शोभापुर  सेक्टर की आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 35-1 में राष्ट्रीय पोषण माह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत उपस्थित हितग्राहियों को एनीमिया, विकास निगरानी, पूरु आहार, पोषण भी, पढ़ाई भी आदि विषय के बारे में जानकारी दी गई। प्रथम 1000 दिवस अन्तर्गत गर्भवती और 2 वर्ष तक के बच्चों के खानपान स्वास्थय के विषय पर समझाईश दी गई।सेक्टर सुपरवाइजर रश्मि अकोदिया द्वारा उक्त विषयों पर जानकारी के साथ योजनाओं के बारे में बताया गया। वार्ड पार्षद सरिता वागद्रे, आंगनबाड़ी कार्यकता संगीता ठाकरे, साजिदा खातून, पुष्पा उबनारे, सहायिका आदि उपस्थित रहे।

Previous post उत्पाद बनाने के साथ मार्केटिंग भी करें,सरकार भरपूर मदद करेगी – हेमंत खण्डेलवाल
Next post हीरापुर में मिट्टी का अवैध उत्खनन करने पर प्रकरण दर्ज रेत का अवैध परिवहन करने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली जप्त