
आरपीआई (आंबेडकर) के सभी नेता विधानसभा की तैयारी करे* – दिपकभाऊ निकाळजे
🌈 *आरपीआई (आंबेडकर) के सभी नेता विधानसभा की तैयारी करे* – दिपकभाऊ निकाळजे
दिनांक : 28/09/2024 : *महाराष्ट्र* – जिला -चंद्रपुर की विधानसभा क्षेत्र राजोरा में पार्टी व्दारा आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के *राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री दिपकभाऊ निकालजे* जी ने कार्यकर्ताओं से यह *आव्हान किया* कि महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहे, हम प्रदेश में 180 सीट प्रत्याशी खड़े करने जा रहे है। पार्टी के *राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील* ने कहा कि देश के सभी राज्यों में पार्टी अपने उम्मीदवार खड़े करती है । सत्ता में भागीदारी के लिए आपको अपने एम एल ए जिताने होंगें । *चंद्रपुर की राजोरा विधानसभा क्षेत्र से प्रियाताई खाडे ने चुनाव लढने की इच्छा जताई* है। पार्टी उसका समर्थन करती है। सभा को सम्बोधित करनेलवालो में कार्यक्रम की आयोजक *प्रियाताई खाडे, कुवरलाल रामटेके, तानाजी मिसळे, दुर्वास चौधरी, संतोष इंगले, विक्की वानखेड़े, विवेक खाडे* ने संबोधित किया। संचालित *ज्ञानेश्वर नगराळे* ने किया। सभा के पश्चात डा बाबासाहेब आंबेडकर जी के जीवन पर गीतों का कार्यक्रम हुआ। गायक *संविधान मनोरे* और गायीका *निशाताई धोंगडे* ने प्रस्तुती दी।