
*स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूलों व कालेज में लगी स्वच्छता की पाठशाला, बच्चों को किया जा रहा स्वच्छता के लिए संस्कारित*
*स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्कूलों व कालेज में लगी स्वच्छता की पाठशाला, बच्चों को किया जा रहा स्वच्छता के लिए संस्कारित*
शहर के सभी स्कूलों में नगर पालिका द्वारा किया गया आयोजन, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का आगामी 02 अक्टूबर को होगा समापन।_
सारनी। स्वच्छ भारत अभियान 2024 के तहत स्वच्छता ही सेवा अभियान में सोमवार 30 सितंबर को नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा स्वच्छता सेवा भी, संस्कार भी थीम पर शहर के विभिन्न स्कूलों एवं कालेज में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों को स्वच्छता के प्रति संस्कारित करने के लिए उन्हें विभिन्न जानकारियां दी गई। स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन 02 अक्टूबर गांधी जयंती के मौके पर किया जाएगा।
स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ 17 सितंबर को किया गया था। इस दौरान नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा शहर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत सोमवार 30 सितंबर को शहर के सभी शासकीय, अर्धशासकीय एवं अशासकीय स्कूलों तथा शासकीय महाविद्यालय बागडोना सारनी में स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन किया गया। इसमें विशेषज्ञों द्वारा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं संस्कारित करने के उद्देश्य से विभिन्न जानकारियां दी। स्वच्छ भारत अभियान के नोडल ऑफिसर केके भावसार ने बताया कि मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी. के. मेश्राम के निर्देशन में स्वच्छता पखवाड़े के तहत गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, समस्त पार्षदगणों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत उक्त पाठशाला का आयोजन स्कूलों में किया गया। पाठशाला के दौरान बच्चों को अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता के अलावा आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की जानकारी प्रदान की गई। गीला सूखा एवं अन्य प्रकार के कचरे को अलग-अलग कचरा वाहनों को प्रदान करने, पॉलीथीन का उपयोग ना करने, सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने में सहयोग देने जैसी जानकारियां प्रदान की गई। स्वच्छता सेवा भी, संस्कार भी थीम को लेकर स्कूलों में प्रतियोगिताएं, खेल व अन्य आयोजन हो रहे हैं। उक्त अभियान का समापन 02 अक्टूबर गांधी जयती के अवसर पर होगा। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा स्वच्छता मित्रों का सम्मान होगा।