गरबा महोत्सव में गोल्ड कॉइन से सम्मानित हुई राखी उईके

Spread the love

गरबा महोत्सव में गोल्ड कॉइन से सम्मानित हुई राखी उईके

बैतूल। औरा बिका निऑन गरबा महोत्सव में सारणी कोलगांव निवासी राखी उईके गोल्ड कॉइन से सम्मानित हुई है। उन्हें यह सम्मान औरा बिका के डायरेक्टर बादल मोटवानी ने प्रथम पुरस्कार के रूप दिया है। उल्लेखनीय है कि औरा बिका के तत्वावधान में लिंक रोड स्थित तरंग लॉन में दो दिवसीय निऑन गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें कोलगांव निवासी राखी ने गरबे की मनमोहक प्रस्तुति देकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोल्ड कॉइन पुरस्कार राठौर ज्वेलर्स की ओर से रखा गया था। राखी को मिले इस सम्मान पर साक्षी नागले, पारुल ठाकरे, खुशी मोटवानी, खुशबु पगरिया, स्वर्णा मानेकर, आदित्य, धैर्य मानेकर सहित परिजनों, ईष्ट मित्रों ने बधाई दी है।
Previous post भारत में संस्थानिक हत्याओं का काला अध्याय: लोकतंत्र और न्याय के सिद्धांतों पर गंभीर प्रश्न|*
Next post *दत्तोपंत ठेंगड़ी की पुण्यतिथि को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाया*