अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

Spread the love

अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं

बैतूल 15 अक्टूबर 2024
अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने मंगलवार को जनसुनवाई में नागरिकों की समस्याएं सुनीं और विभागीय अधिकारियों को आवेदनों के समय-सीमा में निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 101 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। इस अवसर पर अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में बैतूल के सुभाष हाईस्कूल/हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने स्कूल में खेल मैदान तथा परिसर में बाउंड्रीवाल निर्माण किए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश प्रदान किए। मुलताई विकासखंड के ग्राम देवगांव निवासी नागोराव पाटिल द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाए जाने के आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने प्रभातपट्टन के जनपद सीईओ को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई में बैतूल जनपद पंचायत के ग्राम सूरगांव निवासी सुनीता बेवा सीताराम रावंधे ने पति की मृत्यु उपरांत कर्मकार कार्ड पर मिलने वाली सहायता राशि 4 वर्ष बाद भी नहीं मिलने की शिकायत की। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। आमला तहसील के ग्राम खापा खतेड़ा निवासी शिवदास खातरकर द्वारा राजस्व रिकार्ड में नाम दुरुस्तीकरण के आवेदन पर अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के निर्देश प्रदान किए। जनसुनवाई में बैतूल के सुभाष वार्ड हमलापुर निवासी मंहगीलाल खातरकर के पेंशन बंद होने के आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने नगर पालिका के पेंशन शाखा प्रभारी को प्रकरण का निराकरण कराए जाने के निर्देश प्रदान किए।

Previous post हरियाणा चुनाव ईवीएम मशीन ठगी का प्रमाण ?
Next post महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारिखो की घोषणा साथ रिक्त लोकसभा और विधानसभा सीटों की उपचुनाव की भी घोषणा वंचित बहुजन अगाड़ी ने 51उम्मीदवार उतारे