बोरदेही उत्तम प्रदर्शन बच्चों ने मेंडल प्राप्त किया।

Spread the love

बोरदेही उत्तम प्रदर्शन बच्चों ने मेंडल प्राप्त किया।

14वी जिला स्तरीय कराते प्रतियोगिता बेतुल में बोरदेही के बच्चों ने अपना उत्तम प्रदर्शन करके मेडल प्राप्त किया। जिसमे (1) मयंक साहू- गोल्ड मेडल। (2) प्रायांश सूर्यवंशी- सिल्वर मेडल। (3) मोहित यदुवंशी- सिल्वर मेडल। (4) रोहित यदुवंशी- सिल्वर मेडल। (5) कुनाल यदुवंशी- सिल्वर मेडल। (6) श्री साहू- ब्रांज मेडल। (7) पावनि सूर्यवंशी- ब्रांज मेडल। (8) कृष्णा मलांजपुरे- ब्रांज मेडल। (9) अर्पित सूर्यवंशी -ब्रांज मेडल। प्राप्त कर अपने शहर बोरदेही का नाम रोशन किया।

Previous post आरपीआई (ए) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के 100 उम्मीदवार की प्रथम सुची घोषित
Next post दिसंबर माह के अंत तक “हर घर नल से जल” पहुंचाने का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करें