2 नवंबर से करोड़ों रुपयों का अवैध जुआ का धंधा का विडियो वायरल

Spread the love

 खेत में 2 नवंबर से करोड़ों रुपयों का अवैध जुआ का धंधा का विडियो वायरल

बैतूल।पुलिस अधीक्षक बैतूल श्री निश्चल एन. झारिया ने अवैध गतिविधियों के विरुद्ध और जिले में अपराध नियंत्रण हेतु कड़ी कार्रवाई जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई  प्रशंसनीय है । लेकिन वहीं पर कुछ तथाकथित लोग जुआ खेलते हुए एक विडियो वायरल हुआ है । वायरल विडियो सच है या झूठ यह जांच का विषय है पुलिस वायरल विडियो की जांच कर कार्यवाही करेगी विश्वास है। सुत्रो के आधार पर सालबर्डी में एक खेत में महाराष्ट्र के लोगों द्वारा 2 नवंबर से करोड़ों रुपए का अवैध जुआ के खेल धंधा शुरू हुआ है। सुत्र बताते है कि जुआ खेलने महाराष्ट्र से दुर-दुर के लोग आ रहे है अमरावती,चांदर रेल्वे, नांदगांव, परतवाड़ा,वरुड, मोर्शी,नरखेड,मोहाड़,तळेगांव, आकोला चांदपुर बाजार आते है।

Previous post 660 मेगावॉट क्षमता की नवीन अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल इकाई की स्थापना के लिए फिजिबिलिटी स्टडी
Next post कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने की रबी कृषि आदान एवं केन्द्रीय योजनाओं की समीक्षा