
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तावना का वाचन तथा संगोष्ठी का आयोजन
संविधान दिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तावना का वाचन तथा संगोष्ठी का आयोजन
बैतूल 26 नवम्बर, 2024
म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर की कार्ययोजना अनुसार 26 नवम्बर 2024 संविधान दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर बैतूल में संविधान की प्रस्तावना का वाचन कार्यक्रम रखा गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष श्री प्राणेश कुमार प्राण द्वारा प्रातः 10:30 बजे संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। जिसे सभी न्यायाधीशों, अधिवक्तागणों, लीगल एड डिफेंस काउंसल, जिला प्राधिकरण एवं न्यायालय कर्मचारी तथा पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा बोलकर दोहराया गया।
संविधान दिक्त पर संगोष्ठी का आयोजन
दोपहर 02 बजे जिला अधिवक्ता संघ सभागार में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्राणेश कुमार प्राण द्वारा संविधान की प्रस्तावना एवं इसमें माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा समय-समय पर विभिन्न न्याय निर्णयों द्वारा की गई व्याख्या के बारे में बताते हुए कहा कि हमे इसके महत्व को समझने की आवश्यकता है। उन्होंने विभिन्न वक्ताओं के द्वारा व्यक्त किये गये मौलिक अधिकार, कर्तव्य आदि के संबंध में दी गई जानकारी को और अधिक स्पष्ट किया गया। उन्होंने विधि विद्यार्थियों संविधान एवं उसमें किये गये प्रावधान का अधिक गहराई से अध्ययन करने के लिये प्रेरित किया उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया। डॉ. कु. महजबीन खान, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बैतूल द्वारा विगत लोक अदालतों में निराकृत किये गये लंबित प्रकरणों की जानकारी साझा करने के साथ निराकरण प्रतिशत के बारे में अवगत कराया साथ ही आगामी 14 दिसंबर 24 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में समस्त अधिवक्ताओं के अपेक्षित सहयोग का अनुरोध किया। श्री संजय मिश्रा, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ द्वारा बताया गया कि अपने अधिकारों का उपभाग करते हुए किसी अन्य के अधिकार प्रभावित न हो यही संविधान की भावना है। संगोष्ठी में न्यायाधीश सुश्री अस्मिता संकत द्वारा चाईल्ड राईट्स विषय पर, श्री नयन जैन द्वारा आर्टिकल 21, श्रीमती शिखा पिसाल नीमा द्वारा वोमेन राईटस् विषय पर जानकारी दी। जबकि लीगल एड डिफेंस काउंसल सुश्री प्रियंका चौरसिया द्वारा संविधान की प्रस्तावना, श्री सुनील कुमार मोरे द्वारा संविधान एवं अधिवक्ता श्री अवध हजारे, श्री राजेश भूमरकर, श्री नामदेव नागले तथा श्री उमेश गुहारिया द्वारा भी संगोष्ठी में अपने विचार रखे।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश एवं नेशनल लोक अदालत प्रभारी अधिकारी श्रीमती दिव्यांगना जोशी पांडे, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय श्री शिवबालक साहू सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, डॉ. कु. महजबीन खान, जिला न्यायाधीश श्री आशीष टांकले, श्री हेमंत यादव, सीजेएम, श्रीमती संगीता भारती पटेल, रजिस्ट्रार श्री सुरेश यादव व अन्य अधिवक्तागण, डिफेंस काउंसल, पैरालीगल वॉलेंटियर्स, विधि छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में श्री सोमनाथ राय, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुये उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया। संविधान दिवस के अवसर पर कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन शिविर संविधान दिवस के उपलक्ष्य में शास.उ. मा. विद्यालय टिकारी बैतूल में कानूनी साक्षरता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री नयन जैन, न्यायाधीश द्वारा उपस्थित बच्चों को भारतीय संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी। संविधान के निर्माण से लेकर उसमें किये गये विभिन्न विषयों से संबंधित प्रावधानों के बारे में बताया एवं बच्चों से चर्चा की गई।
श्री सोमनाथ राय, जिला विधिक सहायता अधिकारी द्वारा नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ निःशुल्क कानूनी हेल्प लाईन नं. 15100, पाक्सो अधिनियम आदि की जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री संतोष पाटील एवं अन्य शिक्षकगण व छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।