
फिल्म आंचलिक लेडी का ऑडिशन हुआ सारणी में
आंचलिक लेडी का ऑडिशन हुआ सारणी में
बाबा मठारदेव की नगरी सारणी में और प्रकृति शक्ति महा दंड देवी नगरी धसेड़ जिला बैतूल के लिए बड़ी सौभाग्य की बात है कि, वानी धुर्वे फिल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर डॉक्टर हीरा धुर्वे सारणी पहुंचकर सर्वप्रथम बाबा मठारदेव के दर्शन किए, फिल्म प्रोडक्शन के सदस्य एवं स्थानीय सहयोगी कलाकार कृष्ण मर्सकोले,संजय उइके,अमरजीत उइके, निराकार सागर,रंजीत डोंगरे ने बताया कि, फिल्म आंचलिक लेडी के निर्माता डॉक्टर हीरा धुर्वे को हमारे शहर में बुलाया गया, एवं प्रथम चरण में स्थानीय कलाकारों का ऑडिशन कराया गया, फिल्म डायरेक्टर हीरा धुर्वे के माध्यम से स्थानीय कलाकार निराकार सागर वॉइस एवं एक्टिंग, रंजीत डोंगरे वॉइस एवं एक्टिंग, संजू लाल कुंभरे गीत संगीतकार, सनालाल मर्सकोले गीत संगीतकार, किरण अहाके नृत्य, शिवम मरकाम नृत्य, का चयन किया गया, द्वितीय चरण में बहुत जल्द सारणी में स्थानी कलाकारों को फिल्म में मौका देने के लिए ऑडिशन किए जाएंगे, स्थानीय कलाकार ओम प्रधान संगीतकार,ओमकार उइके गीतकार, सागर उईके,जय सलामे, राजेंद्र उइके,मौजूद थे, एवं इस फिल्म के ऑडिशन कार्यक्रम में राहुल पंद्राम,अनिल मर्सकोले, बबलू नारे॔, डॉक्टर शेख, अनिल प्रधान, मदरसा टेकम, उमेश नारे॔, सुंदर धुर्वे, आजाद सिंह ईरपाचे, खेमराज मर्सकोले, मनोज धुर्वे,अनिल नारे॔, भैयालाल नारे॔, अर्जुन उईके,हरवंश नारे॔,दल्लू सिंह वट्टी, राजेश भलावी,विजय निरापुरे, करण मर्सकोले,विक्की नरे॔, रोहित नरे॔,एवं अन्य स्थानीय सहयोगी सीनियर जूनियर कलाकार मौजूद थे, फिल्म देश के अमर शहीदों और संविधान के आधार पर बनाई जाएगीl