नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्ती, परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन आदि प्रकरणों के निराकरण में जिला प्रदेश में अग्रणी

Spread the love

नामांतरणबंटवाराअभिलेख दुरुस्तीपरंपरागत रास्तों का चिन्हांकन आदि प्रकरणों के निराकरण में जिला प्रदेश में अग्रणी

बैतूल  27 नवम्बर2024

      मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप जन सामान्य के नामांतरणबंटवारासीमांकन आदि राजस्व से जुड़े प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए राजस्व महा अभियान 3.0 का जिले में सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। बैतूल कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के दिशा निर्देशन में राजस्व महाअभियान और राजस्व महाअभियान  2.0 के सफल क्रियान्वयन के पश्चात अब राजस्व महाअभियान 3.0 का भी सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। 15 नवंबर से प्रारंभ राजस्व अभियान 3.0 की कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा सतत मॉनिटरिंग की जा रही है।

    राजस्व महाअभियान की प्रगति की प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के समीक्षा के साथ मौका स्थलों पर जाकर भी कलेक्टर द्वारा निरीक्षण किया जा रहा हैं। जिसका परिणाम है कि बैतूल जिला इस महाअभियान के नामांतरणविवादित बटवाराअविवादित बंटवारासीमांकन ,नक्शा दुरुस्ती आदि विभिन्न पैरामीटर पर प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल है। नामांतरण और अभिलेख दुरुस्ती में जिला प्रदेश में अव्वल है। इसी प्रकार जिला बंटवाराअभिलेख दुरुस्ती परंपरागत रास्तों का चिन्हांकन में प्रदेश के प्रथम पांच जिलों में शामिल हैं।

       आंकड़ों के आधार पर 15 नवंबर तक की स्थिति में पंजीकृत 1023 नामांतरण के प्रकरणों में से 840 प्रकरणों का निराकरण किया जा चुका है। 82.11 प्रतिशत नामांतरण के प्रकरणों के निराकरण के साथ जिले की रैंक प्रदेश में प्रथम हैं। सीमांकन के दर्ज 411 प्रकरणों में से 404 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। सीमांकन के 98.30 प्रतिशत प्रकरणों के निराकरण के साथ जिला प्रदेश के प्रथम जिलों में शामिल हैं। बंटवारा और परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन में भी जिला अग्रणी है।

       अभियान के तहत नवीन दर्ज प्रकरणों में अभिलेख दुरुस्ती के दर्ज 211 प्रकरणों में से 210 प्रकरणों के निराकरण के साथ जिले की रैंक प्रदेश में प्रथम है। वही परंपरागत रास्तों के चिन्हांकन के नवीन दर्ज 153 प्रकरणों में से 40 प्रकरणों का निराकरण किया गया हैं। 73.86 प्रतिशत प्रकरणों के निराकरण के साथ जिले की रैंक प्रदेश में दूसरी हैं। सीमांकनबटवारा और नामांतरण के भी नवीन दर्ज प्रकरणों का भी सतत निराकरण किया जा रहा। हाल ही में प्रारंभ शासन की योजना फार्मर रजिस्ट्री के भी पंजीकृत 268399 प्रकरणों के विरुद्ध 51423 प्रकरणों का निराकरण किया किया गया है। शेष दर्ज प्रकरणों का भी अभियान अंतर्गत निराकरण के निर्देश समस्त राजस्व अधिकारियों को दिए गए हैं।

प्रथम पेशी पर ही आमला की मीनाबाई के बंटवारे के प्रकरण का समाधान

       राजस्व महाअभियान 3.0 अंतर्गत ग्राम धोसरा तहसील आमला निवासी मीना पति कुवरलाल द्वारा दिए गए बटवारा के आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश भू राजस्व संहिता की धारा 178 में निहित प्रावधानों के तहत सभी सह खातेदारों की आपसी सहमति से प्रथम पेशी पर ही आवेदित भूमि का बटवारा कर संशोधित खसरा नकल आवेदक को प्रदाय की गई। जिस पर आवेदक मीनाबाई ने तहसीलदार आमला को धन्यवाद ज्ञापित किया।

राजस्व प्रकरणों का निर्धारित समय सीमा में निराकरण के निर्देश

       कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अभियान अंतर्गत विभिन्न राजस्व प्रकरणों में सतत सुनवाई कर उनका निर्धारित समय सीमा में निराकरण कराएं। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में तहसीलदारराजस्व निरीक्षकपटवारी के स्टार पर सतत मॉनिटरिंग करें और अभियान में प्रगति बनाएं रखें

Previous post फिल्म आंचलिक लेडी का ऑडिशन हुआ सारणी में
Next post खनिज मुरुम गिट्टी का अवैध उत्खनन और परिवहन करते पाए जाने 05 डम्पर जप्त