
पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम को लेकर परियोजना स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम को लेकर परियोजना स्तरीय कार्यक्रम आयोजित
बैतूल 2 दिसंबर, 2024
कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशानुसार जिले में जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए 25 नवंबर 2024 से जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया है, जो आगामी 10 दिसंबर 2024 तक चलेगा। अभियान के तहत सोमवार को जिले में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के संबंध में आम जन को जागरूक करने के लिए परियोजना स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लिंग चयन आधारित गर्भपात और गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए रैली निकाली गई।
महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि अभियान अंतर्गत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा लिंग चयन गर्भपात के संबंध में सामुदायिक चर्चा की गई, जिसमें ग्रामीण जनों को अवगत कराया कि घटते लिंगानुपात की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा प्रसव पूर्व नैदानिक तकनीक (PNDT) अधिनियम लागू किया गया है, जिसके तहत माता-पिता को भ्रूण के लिंग संबंधी जानकारी देने पर कड़ी सजा और आर्थिक जुर्माने का प्रावधान किया गया है तथा गर्भाधान पूर्व लिंग चयन तकनीक को प्रतिबंधित किया जाना चाहिए। इस दौरान लिंग चयन संबंधी गर्भपात के लिये जन्म-पूर्व परीक्षण तकनीकों के दुरुपयोग को रोकने संबंधी जानकारी दी गई।