महाराष्ट्र में प्रकाश आम्बेडकर का रुख साफ वंचित बहुजन अगाड़ी अकेले चुनाव लड़ेंगी 8 उम्मीदवारो की घोषणा। प्रकाश आम्बेडकर खुद आकोला से उम्मीदवार।

Spread the love

महाराष्ट्र में प्रकाश आम्बेडकर का रुख साफ वंचित बहुजन अगाड़ी अकेले चुनाव लड़ेंगी 8 उम्मीदवारो की घोषणा। प्रकाश आम्बेडकर खुद आकोला से उम्मीदवार।

महाराष्ट्र में प्रकाश आंबेडकर ने महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका दिया है. वंचित बहुजन अघाड़ी ने MVA से गठबंधन तोड़ दिया है. पिछले कुछ दिनों से लगातार सीट शेयरिंग को लेकर महाविकास अघाड़ी और प्रकाश आंबेडकर की पार्टी के बीच चर्चा चल रही थी, लेकिन प्रकाश आंबेडकर की मांगों की वजह से मामला हमेशा अटक जा रहा था. कल आंबेडकर को MVA की तरफ से अल्टीमेटम दिया था जहां उन्हें अपना रुख साफ करना था, और आज उन्होंने अपना स्टैंड साफ कर दिया है. प्रकाश आंबेडकर ने 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया. प्रकाश आंबेडकर खुद अकोला से चुनाव लड़ेंगे. संजय केवट भंडारा से, यवतमाल से खेमसिंह प्रतापराव पवार, चंद्रपुर से राजेश बेले चुनाव लड़ेंगी. नागपुर सीट पर वीबीए कांग्रेस का समर्थन करेगी.

वंचित बहुजन अघाड़ी अकेले चुनाव लड़ेगी. महाविकास अघाड़ी से सीट शेयरिंग पर बात नहीं बनी है. सभी की नजर इसपर टिकी थी कि प्रकाश आंबेडकर क्या फैसला लेते हैं. महाविकास अघाड़ी की तरफ से प्रकाश आंबेडकर की पार्टी को चार सीटों का प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन प्रकाश आंबेडकर सात सीटों की मांग कर रहे थे. VBA की तरफ से कहा जा रहा था कि ये वो सीटें हैं जहां वंचित के जितने की उम्मीद कम है.

Previous post ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब नीति में मनी लांड्रिंग के मामले में पुछताछ के बाद गिरफ्तार, ईडी को अदालत ने 6 दिन की दी रिमांड।
Next post रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ( आम्बेडकर) ने 11राज्यो में 62 उम्मीदवार घोषित किए