श्रमणेरी भिक्खुयो का अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक संगायन

Spread the love

भारत में श्रमणेरी भिक्खुयो का अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक संगायन शिविर प्रशिक्षण

भारत में 1 दिसंबर 2024 से आरंभ हुए श्रमणेरी शिविर में पुण्य अर्जन हेतु प्रव्रजित श्रमणेरियां न केवल प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक संगायन में भी प्रतिभाग कर रही हैं और इस वर्ष संगायन हो रहे विनय पिटक का देश विदेश के लगभग 2000 से अधिक भिक्षु/भिक्षुणियों के साथ संगायन कर रही हैं!

प्रातः 4 बजे से उठकर पूजा वंदना ध्यान आदि के पश्चात अल्पाहार ग्रहण करते हैं और तत्पश्चात बोधि वृक्ष के तले त्रिपिटक संगायन में बैठ विनय पिटक का संगायन करते हैं!

भोजन के पश्चात कुछ विश्राम करके 3 बजे से 7 बजे तक श्रामणेरी प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं! 7 से 8 बजे तक फिर से पूजा वंदना करके विश्राम करते हैं!

 

 

Previous post भूमिहीनों ने भूमि आवंटन को लेकर करछना में किया प्रदर्शन
Next post तेंदूखेड़ा नदी में जोरों से अवैध रेत उत्खनन परिवहन का करोबार