
अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में आए नागरिकों की सुनीं समस्याएं
अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में आए नागरिकों की सुनीं समस्याएं
बैतूल 10 दिसंबर, 2024
अपर कलेक्टर श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनसुनवाई में आए नागरिकों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान अनेक समस्याओं का निराकरण मौके पर ही किया गया। उन्होंने अधिकारियों को जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरतापूर्वक निराकरण किए जाने के निर्देश भी दिए। जनसुनवाई में 88 आवेदन प्राप्त हुए। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद उपस्थित थे।
जनसुनवाई में बैतूल तहसील के ग्राम दीवान चारसी के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिए जाने संबंधी आवेदन दिया। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने जनपद सीईओ को प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही किए जाने निर्देश दिए। मुलताई जनपद पंचायत के ग्राम चिखली कला निवासी ललिता बिहारे ने संबल योजना अंतर्गत मिलने वाली अनुग्रह सहायता राशि का भुगतान नहीं होने संबंधी शिकायत की। जिस पर अपर कलेक्टर ने बताया कि भुगतान यथा शीघ्र किया जाएगा। बैतूल कोठी बाजार के गांधी वार्ड निवासी रोहित यादव ने शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किए जाने संबंधी आवेदन दिया, जिस पर अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारी को जांच के निर्देश दिए। मुलताई तहसील के ग्राम चंदोराकला निवासी गीता बीरचंद बरोदे ने नजूल शाखा मुलताई में पट्टा रिन्यूअल कराने जनसुनवाई में आवेदन दिया। जिस पर अपर कलेक्टर ने अनुविभागीय राजस्व मुलताई को तत्काल नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
बीपीएल सूची में नाम जोड़ने की मांग
जनसुनवाई में आठनेर जनपद पंचायत के ग्राम गारगुड़ निवासी ग्रामीणों ने ग्राम गरुड़ में संचालित मुर्गा बाजार को बंद किए जाने संबंधी आवेदन दिया। जिस पर अपर कलेक्टर ने आठनेर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। इसी तरह ग्रामीणों ने ग्राम गारगुड़ में कृषक मानसिंह के खेत के पास से कृषक मुन्ना लाल के खेत तक पहुंचने के लिए मार्ग बनाए जाने की मांग की। प्राप्त आवेदन पर अपर कलेक्टर ने तहसीलदार आठनेर को प्रकरण की जांच के निर्देश दिए। मुलताई तहसील के ग्राम छिंदखेड़ा निवासी निलेश मोहबे ने बीपीएल सूची में नाम जुड़वाए जाने के लिए आवेदन दिया, जिस पर अपर कलेक्टर ने मुलताई तहसीलदार को प्रकरण का निराकरण किए जाने के निर्देश दिए।