
दलितों की कब्रगाह बनता जा रहा है राजस्थान विशनाराम मेघवाल की दिनदहाड़े हत्या।
दलितों की कब्रगाह बनता जा रहा है राजस्थान। विशनाराम मेघवाल की दिनदहाड़े हत्या।
गत 10 दिसंबर 24 को राजस्थान के जिला असाडा बालोतरा नेहरू कालोनी बालोतरा में दिनदहाड़े चाकु से ताबड़तोड़ वार कर विशनाराम मेघवाल की हत्या कर दी। नेहरू कालोनी बालोतरा में विशनाराम मेघवाल हंसाराम मेघवाल के घर शादी के मौके पर टेंट डेकोरेशन में काम करने गया था। हर्षदान चारण ने हफ्ता वसूली को लेकर झगड़ा किया था। विशनाराम पर चाकू से ताबड़तोड़ हामला करने से वहां मौजूद लोगों ने खुन से लथपथ गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया रास्ते में ही दर्दनाक मौत हो गई।सुत्र बताते है कि हर्षदान चारण असमाजिक तत्व लोकल गुंडा व हिस्ट्रीशीटर है, इसके पहले हर्षदान चारण पर लुट, मारपीट, रंगदारी के दर्जनों के मामले पुलिस थाने में दर्ज है।आरोप है कि राजनीतिक सह के चलते आरोपी हर्षदान चारण को फरार करार कर दिया है। परिवार के लोग न्याय व गिरफ्तारी के लिए भुखे प्यासे धरने पर बैठे हुए हैं। आम्बेडकरी सामाजिक लोगों ने आम्बेडकरी मिशनरी विशनाराम मेघवाल की बेहद दुखद हत्या की घोर निन्दा की है। स्वाभिमानी आंबेडकर मिशन से जुड़े समर्पित विशनाराम की निर्मम हत्या आम्बेडकर मुवमेट को भारी क्षति हुई है।