जिला स्तरीय रोजगार मेले में चयनितों का द्वितीय दल वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी के लिए रवाना

Spread the love

जिला स्तरीय रोजगार मेले में चयनितों का द्वितीय दल वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी के लिए रवाना

बैतूल 17 दिसंबर2024

         शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था बैतूल में विगत दिनों आयोजित जिला स्तरीय रोजगार में चयनित 12 युवक-युवतियों के द्वितीय दल को वर्धमान फेब्रिक्स लिमिटेड बुदनी के लिए मंगलवार को रवाना किया गया। इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधि अधिकारी श्री संतोष मालवी द्वारा संस्था की अध्ययनरत प्रशिक्षणार्थियों को वर्धमान फैब्रिक्स बुदनी में रोजगार के अवसर एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में अवगत कराया गया। संस्था के प्लेसमेंट अधिकारी श्री विवेक दायमा ने बताया कि माह अक्टूबर में संस्था में आयोजित मेले से इसके पूर्व 11 अभ्यर्थियों का दल बुदनी रवाना किया गया था। इसी प्रकार 13 युवतियों का दल विस्ट्रान कंपनी बैंगलोर भेजा गया है। इस अवसर पर संस्था के प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रेप्लेसमेंट अधिकारी श्री विवेक दायमावरिष्ठ प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिलीप कुमार सोनी उपस्थित थे।

Previous post “सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर” अभियान 19 से 24 दिसंबर तक
Next post मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मुख्य आतिथ्य में होगा खेल प्रतिभाओं का सम्मान एवं प्रोत्साहन समारोह