जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए ग्राम गधाखार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए ग्राम गधाखार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

महिलाओं ने बाल विवाह रोकने और किसी भी तरह की हिंसा  को न सहने की ली शपथ

बालिकाओं को गुड टच, बेड टच की दी जानकारी

बैतूल। “हम होगे‌ कामयाब” जेन्डर आधारित हिंसा उन्मूलन जागरूकता अभियान के अंतर्गत प्रदीपन संस्था बैतूल द्वारा भीमपुर ब्लॉक के ग्राम गधाखार, पाट में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान प्रदीपन संस्था द्वारा महिलाओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण, कार्यस्थल पर महिला उत्पीड़न प्रतिशेध अधिनियम, सुरक्षित पलायन, समान मजदूरी समान वेतन प्राप्त के हक तथा मानव तस्करी‌ से बचाव विषय पर ग्रामीण महिलाओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने बाल विवाह को रोकने और किसी भी तरह की हिंसा न सहने की शपथ भी ली। 
संस्था की चारूलता वर्मा ने कहा कि बाल विवाह और पाक्सो की घटनाओं से बालिकाओं बचाने के लिए माता-पिता को सचेत होना होगा। इस दौरान बालिकाओं को गुड और बेड टच सुरक्षित स्पर्श और असुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी गई। उन्होंने कहा कि महिला और लड़कियां किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ फेस बुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप आदि पर दोस्ती न करें और उनके बहकावे में नहीं आए। स्थानीय ऐजेन्ट लड़कियों और युवाओं को अधिक मजदूरी व सुविधाओं के लालच देकर बाहर भेजते है, उनके बुरे इरादे को पहचाने और ऐसे ऐजेन्ट की सूचना पूलिस को दे। 

महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की दी जानकारी

कार्यक्रम के दौरान महिला सुरक्षा के मदद के लिये संचालित हेल्प लाईन नम्बर 1090, 1098, डायल-100  की जानकारी महिलाओं को दी गई। उन्होंने कहा कि यदि महिला या  बालिकाएं कही गई है और आने-जाने के लिए  सुरक्षित साधन नहीं है, तो ऐसी स्थिति में पुलिस को सूचित करें, पुलिस विभाग ऐसी महिलाओं को घर तक सुरक्षित पहुंचाने में मदद करेगी। महिलाएं किसी भी तरह की हिंसा का पुरजोर विरोध करें। किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित महिला और बालिकाओं को कानूनी सहयोग और सुरक्षित आश्रय के लिए  वन‌ स्टाप सखी सेंटर बैतूल की भी जानकारी दी गई।
Previous post *मुख्यमंत्री जनकल्याण के तहत वार्ड 19 में शिविर, 80 में से 47 आवेदनों का निराकरण*
Next post निजी चिकित्सालय के संचालक, स्टॉफ को एचएमआईएस एवं यू-विन सॉफ्टवेयर का दिया प्रशिक्षण