निजी चिकित्सालय के संचालक, स्टॉफ को एचएमआईएस एवं यू-विन सॉफ्टवेयर का दिया प्रशिक्षण

Spread the love

निजी चिकित्सालय के संचालकस्टॉफ को एचएमआईएस एवं

यू-विन सॉफ्टवेयर का दिया प्रशिक्षण

बैतूल 2दिसंबर2024

       टिकारी स्थित पुराने एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र भवन के में शुक्रवार को निजी चिकित्सालय के संचालक एवं पदस्थ स्टॉफ को एचएमआईएस एवं यू-विन सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण दिया गया। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रांजल उपाध्याय द्वारा बताया कि एचएमआईएस एवं यू-विन सॉफ्टवेयर में निजी चिकित्सालयों में दी जा रही सेवाओं की जानकारी प्रतिमाह अपडेट किये जाने के लिए कहा गया है। प्रशिक्षण का उद्देश्य निजी चिकित्सालयों में दी जा रही सेवाएं तथा लाभान्वित हो रहे हितग्राहियों की वास्तविक जानकारी प्राप्त करना है। एचएमआईएस एवं यू-विन सॉफ्टवेयर का प्रशिक्षण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रांजल उपाध्यायजिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. विनोद कुमार चढोकारजिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण अधिकारी श्री मनोज कुमार चढोकारजिला टीकाकरण डाटा मैनेजर श्री तापीदास चढोकार द्वारा दिया गया।

Previous post जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए ग्राम गधाखार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Next post पुर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा पंचतत्व में विलीन हुए।