कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 100 दिवसीय निक्षय अभियान की समीक्षा बैठक ली

Spread the love

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 100 दिवसीय निक्षय अभियान की समीक्षा बैठक

अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन करने के दिए निर्देश

बैतूल 28 दिसंबर2024

       कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने शनिवार को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सीएमएचओ कार्यालय में 100 दिवसीय निक्षय अभियान की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारीमेडिकल आफिसरबीईईबीपीएमसीएचओ को राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करनेसभी सीएचओ को मुख्यालय पर रहने एवं सभी संस्थाओं से फार्म-2 की प्रति दिवस रिपोर्टिंग करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने अधिक से अधिक एक्स-रे किए जाने एवं सभी उच्च जोखिम व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाकर बैकलॉग पूर्ण कर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के क्षय रोग नोडल अधिकारी एवं खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बैठक के दौरान विकासखण्ड अंतर्गत हुई मातृ मृत्यु केस की समीक्षा भी की। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रविकांत उइकेसिविल सर्जन डॉ. जगदीश घोरेस्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. आर. गोहियाजिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. प्रांजल उपाध्यायजिला क्षय रोग नियंत्रण अधिकारी डॉ. आनंद मालवीयप्रभारी डीपीएचएनओ श्रीमति मधुमाला शुक्लाजिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. विनोद कुमार शाक्य एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे

Previous post पुर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा पंचतत्व में विलीन हुए।
Next post मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों के माध्यम से सभी वंचित पात्रों को लाभान्वित किया जाए : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी