मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों के माध्यम से सभी वंचित पात्रों को लाभान्वित किया जाए : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

Spread the love

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविरों के माध्यम से सभी वंचित पात्रों को लाभान्वित किया जाए : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी

टीबी उन्मूलन के लिए सभी उच्च जोखिम व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाए

उपार्जित धान का सुरक्षित रख रखाव करे

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

बैतूल 30 दिसंबर2024

       कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविरों का प्रभावी ढंग से आयोजन किया जाए। केंद्र और राज्य शासन द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र वंचित न रहे। नामांतरणबंटवारासीमांकनआधार लिंकिंगफार्मर रजिस्ट्रीइत्यादि राजस्व प्रकरणों के साथ जन्म मृत्यु प्रमाण पत्रजाति प्रमाण पत्रभूमि अनुज्ञा प्रमाण पत्र इत्यादि सेवाओं के भी शिविरों में प्राप्त आवेदनों का त्वरित निराकरण कर उन्हें निर्धारित पोर्टल पर दर्ज कराएं। इसी प्रकार एमपीईबीपशुपालनमत्स्यपीएचईजल संसाधनसामाजिक न्यायश्रम इत्यादि विभाग सभी विभाग भी अपनी विभागीय योजनाओं के प्राप्त आवेदनों के निराकरण में गति लाएं। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविरों की सतत मॉनिटरिंग करें।

     बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व महाअभियान 3.0 तथा धारणाधिकार के प्रकरणों की भी तहसीलवार समीक्षा की। उन्होंने राजस्व महाअभियान और धारणाधिकार योजना के प्रकरणों में निराकरण में गति लाने के निर्देश सभी तहसीलदारों को दिए। कलेक्टर ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय अभियान की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा कर  अभियान के तहत स्क्रीनिंग में संतोषजनक प्रगति नहीं दिखाई देने पर सभी बीएमओ को सख्त निर्देशित किया कि अभियान में प्राप्त लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की जाएं।इसके अलावा उन्होंने अधिक से अधिक एक्स-रे किए जाने एवं सभी उच्च जोखिम व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की जाकर बैकलॉग पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

    कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगति की भी जनपद और निकायवार समीक्षा की। उन्होंने 70 प्लस आयु के आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्धारित लक्ष्य को यथा शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश सभी बीएमओजनपद सीईओ और सीएमओ को दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भी आयुष्मान कार्ड और निक्षय अभियान की गंभीरता से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

     कलेक्टर ने बैठक में धान उपार्जन की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि किसानों को समय पर भुगतान हो या सुनिश्चित किया जाए। उपार्जित धान का सुरक्षित रख रखाव कराएं। बारिश की स्थिति को देखते हुए धान भीगने की स्थिति निर्मित ना हो। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की भी विभागवार समीक्षा कर कलेक्टर ने शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत श्री अक्षत जैनएडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तवसंयुक्त कलेक्टर श्री मकसूद अहमद सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी बैठक में उपस्थित रहें।

Previous post कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 100 दिवसीय निक्षय अभियान की समीक्षा बैठक ली
Next post वनग्राम अर्जुनगोंदी और सीताखेड़ी में संभागायुक्त श्री तिवारी ने देखी नल जल योजनाओं की स्थिति