
*विकसित मध्यप्रदेश @2047 की परिकल्पना को लेकर जनसंवाद*
*विकसित मध्यप्रदेश @2047 की परिकल्पना को लेकर जनसंवाद*
*विकसित भारत के विकसित मध्यप्रदेश में उद्योग विकास, बेहतर शिक्षा, स्वास्थ सुविधा, युवाओं को रोजगार,कृषि एवं वनोपज से रोजगार देखना चाहते हैं बुद्धिजीवी*
पाथाखेड़ा के ऑफिसर्स क्लब में आयोजित हुआ कार्यक्रम, नपाध्यक्ष ने दिया संबोधन, विभिन्न वर्गों के लोग हुए जनसंवाद में शामिल।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा विकसित मध्यप्रदेश @2047 विजन को लेकर मंगलवार 31 दिसंबर को पाथाखेड़ा के डब्ल्यूसीएल ऑफिसर्स क्लब में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वर्ग के बुद्धिजीवियों ने विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश और विकसित सारनी को लेकर अपने सुझाव दिए। विशेषकर युवाओं के रोजगार, उद्योगों के विकास और परिवहन सुविधा को लेकर लोगों ने वि ने विचार रखे।
वेस्टर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड के ऑफिसर्स क्लब में मंगलवार को दोपहर 12 से आयोजित कार्यक्रम की शुरूआत नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, उपाध्यक्ष जगदीश पवार, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी डॉ. कृष्णा मोदी, पार्षदगण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम व अन्य अतिथियों द्वारा की गई। इसके बाद विजन पर आधारित पीपीटी प्रजेंटेशन दिखाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2047 में आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने पर विकसित भारत की परिकल्पना की गई है। इस विजन में एक समावेशी, टिकाउ और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करने का लक्ष्य तैयार किया गया है। इसमें सभी निवासियों की राय लेने हेतु उक्त जनसंवाद का आयोजन किया गया। इसके बाद विजन@2047 पर डाक्यूमेंट्री फिल्म दिखाई गई। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न बुद्धिजीवियों और प्रबुद्ध लोगों ने निर्धारित प्रपत्र में अपने विचार रखे। उन्होंने रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, वनोपज एवं कृषि से रोजगार जैसे मुद्दों पर विचार रखें। इस अवसर पर पार्षद छाया अतुलकर, भीम बहादुर थापा, मीना ददन सिंह, संगीता मनीष धोटे, प्रवीण सोनी, शिवकली बबलू नरें, बेबी ठाकुर, प्रीति सुरेश मानकर, योगेश बर्डे, गणेश महस्की, मो. ताहिर अंसारी, मो. जफर अंसारी, रोशनी संदीप झपाटे, महेंद्र भारती, वंदना वामनकर, अनिता बेलवंशी, अजाबराव घोटे, कविता राजेश पटैया, नेता प्रतिपक्ष आनंद पिंटिश नागले, रेखा सुनील भलावी, बेबी बिंझाड़े, सरिता मनोज वागद्रे, बगडोना व्यापारी संघ अध्यक्ष राजेश नायर, सचिव अमन रस्तोगी, कालीमाई व्यापारी संघ अध्यक्ष रमेश हारोडे, कंसलटेंट शैलेंद्र वागद्रे, वनरक्षक मोहन राय, प्राचार्य अंजनी भालेकर, चंद्रशेखर शर्मा, एसके उपरीत, परियोजना अधिकारी संगीता धुर्वे, शासकीय महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रश्मि रजक, महाप्रबंधक मप्रविविकंलि प्रमोद वरकड़े, डब्ल्यूसीएल मैनेजर जिगर देसाई, डब्ल्यूसीएल सिविल अधिकारी बनवारी लाल मीना, एमजीएम स्कूल से सुरेश बघेल, पीएलएस स्कूल से लोकेश सोनी, स्व सहायता समूह की कविता पाटिल, कमला जगदेव, अमरकली, माया परिहार, ललिता बचले, बबीता पवार, संगीता पवार समेत अन्य महिलाएं, कॉलेज के विद्यार्थी, नगर पालिका के उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीणा, हितेश शाक्य, केएल सोनारे, विनायक बागडे, महेश शर्मा, दिलीप भालेराव, राजेश बगाहे, शिवम डेहरिया, तीरथ वरकड़े, उमेश परते, राजेश वागद्रे एवं अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी केके भावसार एवं आभार प्रदर्शन नगर पालिका उपाध्यक्ष जगदीश पवार ने किया।।