
धम्म यात्रा के माध्यम से धम्म का प्रचार प्रसार का कार्य नियमित होना चाहिए-बी.एच.गायकवाड़ गुरुजी।
धम्म यात्रा के माध्यम से धम्म का प्रचार प्रसार का कार्य नियमित होना चाहिए-बी.एच.गायकवाड़ गुरुजी।
बालाघाट जिला तहसिल शाखा वारासिवनी की और से बुद्धिस्ट पर्यटन के आयोजन में 05/01/2025 पर्यटन के मार्गदर्शक बी एच गायकवाड गुरुजी राष्ट्रीय सचिव मप्र राज्य शाखा के पालक मंत्री मुंबई,टूर के मुख्य व्यवस्थापक एवं संस्था के मप्र राज्य शाखा के अध्यक्ष डॉ.चरनदास जी ढेंगरे,वारासिवनी तहसिल अध्यक्ष टूर के व्यवस्थापक आर डी बनसोड सर (प्राचार्य)एवं तह महामंत्री वारासिवनी अभिराज मेश्राम जी की एवं सभी पर्यटक(धम्मयात्री)उपासक उपासीका ओ की गरीमामय उपस्थिती में आज का पर्यटन सम्पन्न हुआ।गुरुजी ने पर्यटन के स्थलों की महत्वपूर्ण जानकारी या देते हुए बताया की सुजाता की खीर ग्रहण करने के बाद सिद्धार्थ गौतम महाबोधी वृक्ष के नीचे ध्यान में बैठे उसके कुछ दिनों के बाद ही उन्हें सम्यक ज्ञान की प्राप्ति हुई ,आगे उन्होंने कहा की धम्म यात्राओं के माध्यम से नियमित धम्म प्रचार प्रसार होना चाहिए। गायकवाड गुरुजी की ट्रेन उसी दिन की होने के कारण जिला शाखा बालाघाट की आयोजक एवं व्यवस्थापक टीम द्वारा उनका दिन के 4 बजे ही आत्मीय अभिनन्दन स्मृति चिन्ह भेंटकर एवं धम्म दान देकर किया गया,अन्य धम्म यात्रियों ने भी धम्म दान देकर गुरुजी का सम्मान किया,रात्रि में संस्था की ओर से मुख्य व्यवस्थापक चरनदास ढ़ेंगरे प्रदेश अध्यक्ष मप्र,द्वारा व्यवस्थापक एवं तहसील अध्यक्ष वारासिवनी आर.डी.बनसोड़ सर महासचिव एवं व्यवस्थापक अभिराज मेश्राम सर,वरिष्ठ समाजसेवी फुटारा वारासिवनी भाऊदास चौहान जी,संस्था की महिला पदाधिकारी सुचिता डोंगरे मैडम,अंजू डी के घोड़ेसवार मैडम आदि का बुद्धमूर्ति स्मृति चिन्ह के स्वरूप भेंट देकर सम्मान किया गया,अंत में सभी ने ढ़ेंगरेे का सम्मान किया,इस अवसर पर यात्रियों ने मनोगत देते हुए यात्रा की प्रशंसा की ओर जिले की ओर से ऐसी यात्राएं साथ में विदेश की यात्राएं भी आयोजित करने हेतु अपने सुझाव दिए कुछ यात्रियों ने मिली जूली प्रतिक्रिया देते हुए यात्रा(टूर)को आने वाले दिनों में ओर अच्छा करने हेतु सुझाव दिए।व्यवस्थापक टीम ने सभी के सुझावों को स्वीकार करते हुए आने वाले टूर को और भी अच्छी तरह से सम्पन्न कराने हेतु स्वीकृति दिया।यात्रा के दौरान आयुनी.रामेश्वरी सहारे मैडम शिक्षिका, कु.वर्षा घोड़ेश्वर शिक्षिका,आयुनि.मोनिका हिरकने समाज सेविका इन यात्रियों का जन्मदिन भी मनाया गया,इस अवसर पर जिनका जन्मदिन था हमारी बहन रामेश्वरी सहारे जी ने सभी को मिठाई एवं सल्पाहार कराया ।
*