जिले में 18 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगा दस्तक अभियान का दूसरा चरण

Spread the love

जिले में 18 फरवरी से 18 मार्च तक चलेगा दस्तक अभियान का दूसरा चरण

जिला स्तरीय अंतर्विभागीय प्रशिक्षण में दी जानकारी

बैतूल  05 फरवरी 2025

       शासकीय एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र टिकारी बैतूल के सभाकक्ष में बुधवार को दस्तक अभियान का जिला स्तरीय अंतर्विभागीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविकांत उइके ने बताया कि जिले में दस्तक अभियान का द्वितीय चरण 18 फरवरी से 18 मार्च 2025 तक चलाया जाएगा। दस्तक अभियान के तहत 9 माह से 5 वर्षीय समस्त बच्चों को टीकाकरण दिवस के दौरान विटामिन-ए का अनुपूरण एएनएम एएनएम की निगरानी में आशाआंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा कराया जाएगा। साथ ही दस्तक अभियान के प्रथम चरण में चिन्हित 6 माह से 5 वर्षीय एनीमिक बच्चे (अल्पमध्यम एवं गंभीर बच्चे) का एनीमिया फॉलोअप किया जायेगाजिसमें हीमोग्लोबिन मीटर से जांच एवं यथोचित उपचार किया जाएगा। इस दौरान 7 ग्राम या उससे कम हीमोग्लोबिन होने पर बच्चे को सेक्टर या विकासखंड स्तर पर भेजा जाएगा। इन बच्चों में एनीमिया कारण जानने एवं आवश्यकतानुसार निःशुल्क रक्ताधान हेतु निःशुल्क वाहन से ब्लड स्टोरेज/ब्लड बैंक युक्त स्वास्थ्य केन्द्र में भेजा जाएगा। उन्‍होंने 8 ग्राम से 10.9 ग्राम हीमोग्लोबिन स्तर वाले बच्चों को भोजन उपरांत प्रतिदिन 2 माह तक आयरन फोलिक एसिड सिरप पिलाया जाएगा। प्रशिक्षण डिविजनल कंसलटेंट श्री देवकुमार दुबे एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ विनोद शाक्य द्वारा दिया गया।

       प्रशिक्षण में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.राजेश परिहारसर्वेलेस ऑफीसर डॉ अविनाश कनेरेसंभागीय समन्वयक श्री दिनेश पांडेखंड चिकित्सा अधिकारीविकासखंड के परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकासउप जिला विस्तार एवं माध्यम अधिकारीडीसीएमएमएण्डईओसीपीएचसी सलाहकारशाखा प्रभारी परिवार कल्याणडाटा मैनेजरजिला क्वालिटी मैनेजरबीपीएमबीईईबीसीएम एवं अंतरा फाउंडेशन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Previous post नवागत सारनी थाना प्रभारी श्री इवनाति का पीला गमछा व गुलदस्ता भेंट कर हार्दिक अभिनन्दन और सम्मानित किया।
Next post हिंदी उर्दू माध्यमिक शाला के छात्र ने पर्यावरण ओलंपियार्ड में प्राप्त की प्रथम रैंक जिला स्तर के लिए हुआ चयन