शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

Spread the love

शासकीय एकलव्य महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बैतूल। स्थानीय शासकीय एकलव्य महिला आईटीआई में शनिवार को प्राचार्य श्री रेवाशंकर पंडाग्रे प्राचार्य के मार्गदर्शन में सेबी स्मार्ट ट्रेनर द्वारा एनएसई स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री पंडाग्रे ने बताया कि कैसे छोटी-छोटी बचत में हम बड़े लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। दिलीप कुमार सोनी ने शेयर बाजार के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम स्मार्ट ट्रेनर आशीष देशभ्रतार द्वारा बचत एवं निवेश, म्युचुअल फंड में एसआईपी के माध्यम से कैसे लघु-मध्य एवं दीर्घकालिक लक्ष्य की  प्राप्ति की जा सकती है, एसआईपी के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रतिभा गौरे द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा नागले, विवेक दायमा वरिष्ठ प्रशिक्षक अधिकारी, कृष्ण कुमार बोबडे, सोनू मराठा, सुश्री तारणी यादव, सुश्री ज्योति दोडके सहित लगभग 250 छात्राएं सम्मिलित हुई।
Previous post डॉ.सुमित पटैया को दी श्रद्धांजलि।
Next post सारनी त्रिरत्न बौद्ध बिहार में रमाबाई जयंती पर समारोह संपन्न।