प्रभातपट्टन में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्या का किया समाधान

Spread the love

प्रभातपट्टन में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्या का किया समाधान

जमीन सम्बन्धी पारिवारिक विवाद का मौके पर किया निराकरण

बैतूल  11 फरवरी 2025

                कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने मंगलवार को तहसील प्रभात पट्टन के ग्राम बोरगांव में जनसुनवाई में आए आवेदकों की समस्याओं का मौके पर जाकर जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम बोरगांव में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने रामप्यारी माता और उनके पुत्र कन्हैया के जमीनमकान और कुएं सम्बन्धी पारिवारिक विवाद की वस्तुस्थिति देखी। उन्होंने भूमि के बंटवारा के नक्शाखसराफर्ज बटान इत्यादि दस्तावेजों का बारीकी से अवलोकन किया। जिसमें शिकायत तथ्यहीन पाई गई। जिस पर कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कुएं सम्बन्धी विवाद पर पानी का सभी में समान वितरण किए जाने निर्देश एसडीएम मुलताई को दिए। उन्होंने आवेदक रामप्यारी बाई को बंटवारा का पुनः निर्धारण के लिए वरिष्ठ न्यायालय संभागायुक्त नर्मदापुरम में अपील किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही मकान संबंधी विवाद का व्यवहार न्यायालय में निराकरण करने की समझाइश दी।

      इसके बाद कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने आवेदक कुसुम झरबड़े को स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टा नहीं दिए जाने संबंधी शिकायत का तहसील प्रभातपट्टन के ग्राम गोना पहुंचकर निरीक्षण किया। शिकायत तथ्यहीन पाए जाने पर कलेक्टर ने आबादी भूमि के हटाए गए अतिक्रमण पर साफ साफ किए जाकर ग्राम पंचायत को अभिरक्षा में देने के निर्देश एसडीएम मूलताई को दिए।

       निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुलताई अनीता पटेलतहसीलदार डॉली रायकवार सहित अन्य राजस्व का अमल उपस्थित रहा।

Previous post भूमि संबंधी धोखाधड़ी की शिकायत का कलेक्टर सूर्यवंशी ने मौके पर जाकर किया निरीक्षण
Next post अवैध कॉलोनाइजर्स के विरुद्ध करें सख्त कार्यवाही : कलेक्टर श्री सूर्यवंशी