
पारधी समुदाय के निरक्षरों ने साक्षर बनने दी परीक्षा
पारधी समुदाय के निरक्षरों ने साक्षर बनने दी परीक्षा
नव साक्षरों ने उत्साह से दिया इम्तिहान

—परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों ने नव साक्षरों का किया सम्मान—
नोडल अधिकारी श्रीमती सक्सेना ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर शिक्षकों ने नव साक्षरों को तिलक लगाकर, पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। परीक्षार्थियों ने कहा कि यह उनके लिए एक नया और सकारात्मक अनुभव था। उन्होंने यह भी कहा कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती और जब भी अवसर मिले, सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि अक्षर मित्र कविता कवड़े और सोनम अतुलकर ने स्कूल में कक्षा लगाकर 6 महीने तक नवसाक्षरों को पढ़ाया। इन अक्षर मित्रों को ग्राम भारती प्रभारी अर्चना सलामे, नोडल अधिकारी शक्ति सक्सेना, जन शिक्षक श्री महाते, सह समन्वय नीलिमा शर्मा, नेमीचंद मालवीय, रामकली काटोलकर, दुर्गा झाड़े ने मार्गदर्शन दिया। हर 6-6 माह में उल्हास नवभारत साक्षरता परीक्षा आयोजित होती है और परीक्षार्थियों को अंक सूची भी दी जाती है, जिसका लाभ बहुत सी सरकारी योजनाओं में मिलेगा।