
बैतूल जिले के फिल्म निर्माता प्रदीप उईके को मिली पीएचडी की उपाधि
बैतूल जिले के फिल्म निर्माता प्रदीप उईके को मिली पीएचडी की उपाधि

प्रदीप उइके मुलताई तहसील के कोल्हिया-मालेगांव निवासी फिल्म के लेखक, निर्माता व निर्देशक प्रदीप उइके ने अपने अनुयायियों और शुभचिंतकों के साथ “जंगल सत्याग्रह” के माध्यम से क्रांतिकारियों के बलिदान और उनके शौर्य की वीर गाथा को बताया। बैतूल के जंगलों में साल 1930 के दौरान हुए जंगल सत्याग्रह की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म में इस सत्याग्रह के मुख्य किरदार सरदार गंजन सिंह कोरकू, सरदार विष्णु सिंह गोंड समेत बैतूल के अन्य आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की भूमिका को चित्रित किया गया है। उन्होंने बताया फिल्म बनाने की शुरुआत 2021 में की, थी जो बनकर तैयार है। यह फिल्म 2 घंटे 8 मिनट की है, जिसका प्रीमियर शो बैतूल कांति शिवा, मंगल भवन सहित भोपाल के विधानसभा भवन में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा दिखाया गया है। अब विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को फिल्म ओटीटी या थिएटर में रिलीज की जाएगी। प्रदीप उईके की इन उपलब्धियों पर डॉ.प्रीति उदयपुरे, प्रो.रेणुका ठाकुर, प्रो.प्रियंका राय, डॉ.मनोज घोरसे, डॉ.पंचम कवडे, डॉ. सुनील काकोड़िया, डॉ. कमलेश जागरे, राजेश कुमार धुर्वे, किशोरीलाल धुर्वे, डॉ. राजा धुर्वे, परिवारजन सहित जिले के आदिवासी संगठनों और सैकड़ो शुभचिंतकों ने बधाई दी है।