आरडीपीएस के छात्र धीरज खाकरे ने गेट में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 99

Spread the love

आरडीपीएस के छात्र धीरज खाकरे ने गेट में हासिल की ऑल इंडिया रैंक 99

आईआईटी खड़गपुर में मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर में मिलेगा एडमीशन
गेट-2025 में शामिल हुए थे 6 लाख 53 हजार 292 परीक्षार्थी

बैतूल। प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में पास आउट मेधावी छात्र धीरज खाकरे ने ‘‘ ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग‘‘ गेट 2025 परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक हासिल कर बैतूल का नाम गौरान्वित किया है। गेट 2025 परीक्षा में देश भर के 6 लाख 53 हजार 292 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। ऑल इंडिया रैंक 99 हासिल करने पर धीरज खाकरे को राष्ट्रीय स्तर के ख्यातिनाम तकनीकि संस्थान आईआईटी खड़गपुर में मॉस्टर ऑफ आर्किटेक्चर एण्ड प्लानिंग में एडमीशन होना तय माना जा रहा है।
आईपीएस कॉलेज इंदौर में है अध्ययनरत
गेट 2025 में 99 ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले मेधावी छात्र धीरज मोती वार्ड न्यू बारस्कर कालोनी बैतूल निवासी सिविल कांट्रेक्टर दिनेश खाकरे एवं श्रीमती अनिता खाकरे के सुपुत्र है। धीरज आरडी पब्लिक स्कूल बैतूल में कक्षा 9वीं से कक्षा 12वीं तक अध्ययनरत रहे। वर्तमान में वे आईपीएस कॉलेज इंदौर में बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है। धीरज खाकरे की इस उत्कृष्ट सफलता के लिए जिले के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों, आर.डी.पी.एस. बैतूल की डायरेक्टर श्रीमती ऋतु खण्डेलवाल, प्राचार्य, शिक्षकों, परिजनों, समाजिक बंधुओं, ईष्टमित्रों ने उन्हें बधाई देकर उज्जवल भविष्य के लिए कामना की है।

Previous post मेहरा समाज समिति ने सिविल अस्पताल आमला के प्रभारी बीएमओ डॉ.अशोक नरवरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाये।
Next post *पीआईसी की बैठक में नगर पालिका के वार्षिक बजट 2025-26 की परिषद हेतु की अनुशंसा, पेवर ब्लाक, नाली, सड़क समेत अन्य निर्माण कार्यों की दरें स्वीकृत*