देश में मानव गरीमा प्रतिस्थापित करने के लिए वोटिंग करें।

Spread the love

देश में मानव गरीमा प्रतिस्थापित करने के लिए वोटिंग करें।

हर पांच वर्ष में एक बार लोकतंत्र का पर्व आता है, नागरिक को वोटिंग से प्रतिनिधि चुनने का अधिकार मिलता है। वोटिंग वर्ग नस्ल लिंग धर्म जाति राजनीतिक दल लोभ लालच को देखते हुए नही करनी चाहिए। नागरिक द्वारा चुना गया प्रतिनिधि शासन स्थापित करता है विकास और सेवा करता है।मानव गरीमा का अपना विशेष महत्व होता है इसका किसी धर्म नस्ल लिंग अन्य कारकों से कोई लेना देना नही होता है। उर्जावान अपने बलबूते विकास और सेवा करने वाले को वोटिंग करके मानव गरीमा प्रतिस्थापित करने वाले को वोटिंग करें।

Previous post बैतूल हरदा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी जीते जिताएं है ?
Next post बदस्तूर जारी है वेकोलि पाथाखेड़ा क्षेत्र की भूमिगत खदानो में मजदूरों का शोषण