
नगर पालिका ने किया जय स्तंभ, एसबीआई चौक एवं दमुआ नाके पर हुआ सार्वजनिक प्याउ का शुभारंभ।
नगर पालिका ने किया जय स्तंभ, एसबीआई चौक एवं दमुआ नाके पर हुआ सार्वजनिक प्याउ का शुभारंभ।
सारनी। नगर पालिका परिषद सारनी द्वारा विक्रमोत्सव 2025 जल गंगा अभियान के तहत मंगलवार को तीन स्थानों पर प्याउ का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे। अभियान आगामी 30 जून तक चलेगा।मध्यप्रदेश शासन नगरीय विकास एव आवास विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा निकाय क्षेत्र के जल स्त्रोतों तथा नदी, तालाबों, कुंओं, बावड़ी तथा अन्य जल स्त्रोतों के संरक्षण एवं पुनर्जीवन हेतु 30 मार्च से 30 जून तक विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसे लेकर निकाय क्षेत्र में वार्ड स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार 1 अप्रैल को वार्ड 11 जय स्तंभ चौक, एसबीआई चौक, वार्ड 10 दमुआ नाका क्षेत्र में सार्वजनिक प्याउ का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे, पार्षद प्रवीण सोनी, नायब तहसीलदार संतोष पथोरिया, उपयंत्री रविंद्र वराठे समेत अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्याउ का शुभारंभ किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष किशोर बरदे ने कहा कि जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा जनसहयोग से रोजाना जलस्रोतों की सफाई की जाएगी। प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से जलस्रोत पुनर्जीविज हो सकेंगे। इससे जलस्तर भी बढ़ेगा उन्होंने ठेकेदार से प्याउ में गुणवत्तायुक्त पेयजल भरने एवं स्वच्छता रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर शांतिलाल पाल, मनीष धोटे, बबलू नरें, राजकुमार नागले, नंदू जगदेव, ठेकेदार वसीम खान के अलावा समस्त अधिकारी, कर्मचारी, आम नागरिक उपस्थित थे। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सी.के. मेश्राम ने बताया कि आगामी 30 जून तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। इसके तहत पार्कों का सुधार, सार्वजनिक प्याउ की स्थापना, पाइप लाइनों का रखरखाव, जलस्रोतों की सफाई, कुंओं का रखरखाव समेत अन्य कार्य किए जाएंगे।